नई दिल्ली। क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में हुई घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है।
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के सदस्यों ने मुजफ्फरनगर में जहां एक टीचर कैमरे पर बच्चों से एक मुस्लिम छात्र की पिटाई करवाती नजर आई। उक्त शिक्षिका तृप्ता त्यागी, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जहां घटना हुई थी। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए बाल शोषण और एक सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिक्षिका को कड़ी सजा सुनिश्चित करने व अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही, उपरोक्त स्कूल जैसे निजी स्कूलों के संचालन की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन किए जाने का सुझाव दिया।
जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को डिटेन किया है। वहीं उनको स्थानीय थाने न ले जाकर किसी दूर के थाने ले जाया गया। डिटेन किए गए प्रदर्शनकारियों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मारपीट व धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे है।
केवाईएस के भीम कुमार व मांडवी ने बताया कि पुलिस ने कई महिला प्रदर्शनकारियों को भी प्रदर्शनस्थल से डिटेन किया है, जिनको कोर्ट के आदेशों के बावजूद गैरकानूनी तरीके से रात होने के बाद भी थाना परिसर में रखा गया है। प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.