मध्य प्रदेश: नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक होते ही NHM ने की परीक्षा रद्द, 8 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक होते ही NHM ने की परीक्षा रद्द, 8 लोग गिरफ्तार
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर व्यापम घोटाले जैसा मामला सामने आया है। अब एनएचएम नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गए। संविदा आधारित नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करा रहे अंतर्राज्यीय गिरोह काे क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर के टेकनपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। जहां पर गिरोह परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा रहा था।

दरअसल मंगलवार को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पारियों में कराई जा रही थी। पहली पारी सुबह 10 से 12 के बीच एवं दूसरी पारी दोपहर साढ़े 3 से साढ़े 5 के बीच थी। पेपर लीक होते ही दोंनो पारियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया और जो पेपर पकड़ा गया वह डायरेक्ट्रेट को भेजा गया है। जिससे जो पेपर होने वाला था और जो पेपर लीक मिला उनका मिलान किया जा सके।

मध्य प्रदेश: नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक होते ही NHM ने की परीक्षा रद्द, 8 लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: 140 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द, 10 हजार से ज्यादा छात्रों के भविष्य पर संकट!

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व हरियाणा के कुल 8 लोग शामिल हैं, लेकिन सरगना फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पेपर लीक होते ही नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा परीक्षा को रद्द करवा दिया गया। यह परीक्षा एक कंपनी द्वारा कराई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि परीक्षार्थियों के माता-पिता से इस गैंग के लोगों ने सौदा किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि पहले एडवांस नहीं लिया गया था यदि पेपर फंस जाता तो दो से तीन लाख की राशि प्रति परीक्षार्थी से ली जाती, लेकिन पेपर देने से पहले इन सभी परीक्षार्थियों के मूल दस्तावेज जमानत के तौर पर गैंग ने अपने पास रख रखे थे। टेकनपुर के ढाबे पर 15 लड़कियां और 11 लड़के प्रश्नपत्र साल्‍व करते हुए पुलिस को मिले थे।

स्ट्रेटिक एलांयस मैनेजमेंट सर्विशेज प्रा.लि. दिल्ली की कंपनी है जो इस परीक्षा को आयोजित कर रही थी। प्रयागराज का रहने वाला पुष्कर पांडे गैंग का सरगना बताया जाता है। उसके द्वारा कुछ लोगों को काम बांटा गया था। पुलिस के हात्थे चढ़े प्रयागराज के धनंजय पांडे को पुष्कर पांडे ने पेपर आउट कर भेजा था।

मध्य प्रदेश: नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक होते ही NHM ने की परीक्षा रद्द, 8 लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: तीसरी कक्षा के 79 प्रतिशत बच्चों को अक्षर की पहचान तक नहीं!

भोपाल के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

संविदा नर्सिंग की परीक्षा रद्द हुई तो भोपाल के सेम कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर अभियर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच कुछ लोग वहां धरने पर भी बैठ गए। कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझाइश देकर हटाया। 

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com