नई दिल्ली। देश भर में बीते 24 घण्टो में अलग अलग राज्यो से महिला अत्यचार, अपहरण, हत्या व बलात्कार की घटना सामने आई है। राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में फिर एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। गंगापुर में आदिवासी की हत्या कर दी गई।
कोचिंग नगरी कोटा में तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद विद्यार्थियों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है। बीते मंगलवार झारखण्ड की एक छात्रा ने हॉस्टल रूम में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालाँकि, सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका। विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार झारखंड की एक 16 वर्षीय छात्रा इसी वर्ष मई महीने में कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) की तैयारी के लिए आई थी। यह छात्रा विज्ञानगर इलाके के एक हॉस्टल में किराए से रहती थी। मंगलवार रात साढ़े 9 बजे छात्रावास वार्डन ने छात्रा को अचेत अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रात 11 बजे अस्पताल में पहुंची विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में कर परिजनों को सूचित किया।
विज्ञान नगर थाना पुलिस को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार उन्हें मंगलवार रात 11 बजे अस्पताल से घटना की सूचना मिली थी। छात्रा की शिनाख्त रांची निवासी रिचा सिन्हा पुत्री रविन्द्र कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। जो इलेक्ट्रॉलिनक कॉम्पलेक्स स्थित ब्लिस गर्लस हॉस्टल में रहती थी।
हॉस्टल की वार्डन अर्चना राजावत के अनुसार पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से रिचा की बात उसके पिता से नहीं हो रही थी। जबकि मां से वह बात कर रही थी। पिता किसी बात को लेकर नाराज थे। छात्रा बातचीत व व्यवहार में अच्छी थी। ऐसा कभी महसूस भी नहीं हुआ कि उस पर तनाव है और वह सुसाइड भी कर सकती है। रिचा की कुछ समय से तबियत खराब होने की बात भी सामने आई है। इसीलिए घटना वाले दिन वह खुद एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आई थी। ग्रााउंड फ्लोर पर स्थित मेस से रूममेट आयशा ने खाना लाकर दिया था। खाना देने के बाद आयशा अपने परिजनों से बात कर रही थी। तभी रिचा ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। रूम मेट ने अन्य छात्राओं व वार्डन को सूचित किया तब तक रिचा कमरे में अचेत हो चुकी थी। बेहोशी की हालत में उसके अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट मिला है।
अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार की घटना सामने आई है। गत दिवस चार युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। आरोपी अपहरण कर हजीराबाग ले गए। जहां नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया था। बादल नाम के चौथे आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। आरोपी लड़की के पड़ोसी बताए गए हैं। वह सभी को जानती है। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
राजस्थान प्रदेेश में लगातार दलित अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा मामला अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र से समाने आया है। जहां बदमाशों ने दलित दंपति के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने दलित युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए। महिला के भी शरीर पर गंभीर चोट के निशान है। आरोपियों ने घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ भी मारपीट की है। घटना को लेकर पीड़ित दंपति ने टहला थाने में शिकायत दी है, लेकिन आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। दलित संगठन से जुड़े रामवीर जाटौलिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन करेंगे।
गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर रह रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक आदिवासी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना गत मंगलवार रात की बताई गई है। जहां बंदरिया के बालाजी के पास 5 लोगों ने एक 27 वर्षीय युवक की ईंट, पत्थर व चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
सूचना पर उदेई मोड़ थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। सरकारी अस्पताल की मोर्चरी की युवक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्म की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार मृतक पिंटू कुमार मीणा (27), लूलोज की झोपड़ी थाना सपोटरा निवासी बंदरिया के बालाजी के पास किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार रात को करीब एक बजे पिंटू कुमार मकान के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने गया था। इसी दौरान बंदरिया के बालाजी के पास बाहर बैठे वेद प्रकाश हरिजन, राहुल हरिजन, विवेक हरिजन, अन्ना उर्फ अनीश हरिजन, अंगुल हरिजन से किसी बात को लेकर पिंटू की कहा सुनी हो गई। इस दौरान आरोपियों ने पिंटू मीणा पर हमला कर दिया। पिंटू मीणा भागकर अपने कमरे में गया। आरोपी पीछा कर कमरे तक पहुंच गए तथा ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू से भी वार किया। इससे गंभीर घायल हो गया। हल्ला सुनकर पड़ोसी कमरों से बाहर निकले तो आरोपी भाग निकले। पड़ोसियों ने घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व तीन आरोपियों ने पैसे की वसूली को लेकर बाजार में उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे युवक डर गया था। ऐसे में युवक चार दिन तक घर से बाहर नहीं निकला। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घोसुंडा निवासी 34 वर्षीय दिनेश पुत्र नारायण सालवी ने गांव के ही कुछ लोगों से ब्याज पर 10 हजा रुपए लिए थे, लेकिन अब समय पर भुगतान नहीं कर पा रहा था। ऐसे में आरोपियों की ओर से उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। चार दिन पहले उसकी बाजार में पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे युवक इतना डर गया कि वो चार दिन तक घर से बाहर नहीं निकला। आखिर में उसने खुदखुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.