नई दिल्ली। भारत में पिछले 12 घण्टों में कई राज्यों से यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के सतना जिले में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पर एक छात्र के साथ कुकर्म करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता पर कथित तौर पर एक दिव्यांग से रेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। यूपी के आगरा जिले में प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
मध्य प्रदेश के सतना जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली में संचालित एक स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने छात्र के साथ कुकर्म किया है। यह मामला सरस्वती आवासीय विद्यापीठ का है। स्कूल ने कर्मचारी पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। दरअसल, 13 साल का पीड़ित छात्र सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में रहकर कक्षा 7 में पढ़ाई करता है। स्कूल के चपरासी रावेंद्र सेन पर आरोप है कि उसने छात्र के साथ कुकर्म किया। पीड़ित छात्र रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र का रहने वाला है। परिजनों ने पिछले साल ही छठी क्लास में उसका एडमिशन वहां कराया था, तब से वह हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता पर दिव्यांग महिला से रेप करने का आरोप लगा है। यह सनसनीखेज घटना महिषादल थाना क्षेत्र के चक गाजीपुर इलाके में घटी है। आरोपी बीजेपी नेता गोपाल दास इलाके के बीजेपी अध्यक्ष हैं। कथित तौर पर, गोपाल ने गत बुधवार दोपहर को महिला को अकेला पाया और उसके साथ रेप किया। इसकी शिकायत थाने में पहले ही दर्ज करायी जा चुकी है। स्थानीय निवासियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। महिषादल थाने में आरोपी बीजेपी बूथ अध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। इस घटना की तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रेम जाल में फंसी किशोरी का यौन शोषण किया गया। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई है। मुख्य आरोपी के साथ साजिश में शामिल दो साथियों सूरज और राजा को पुलिस ने जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले सर्राफा कारोबारी की नाबालिग बेटी को अल्पसंख्यक समुदाय के छोटू मेवाती ने अपने जाल में फंसा लिया था. शाहगंज का रहने वाला छोटू मेवाती किशोरी से राहुल बनकर मिला था. छोटू ने किशोरी को बहकाकर घर छोड़ने के लिए राजी कर लिया. अपने मित्रों सूरज और राजा की मदद से किशोरी को नींद की गोलियां भेजीं थीं. किशोरी ने रात को माता-पिता और भाई को चाय में नींद की गोलियां दे दीं. आधी रात को तिजोरी में रखे लाखों रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये लेकर घर से निकल गई थी.आरोपियों ने होटल में किशोरी से गलत काम किया। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज भानुप्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है।
हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में सवालों का जवाब न देने पर प्रिंसिपल ने नौ साल के एक दलित लड़के की कथित तौर पर पिटाई कर दी। यह घटना गत बुधवार को हरियाणा के हिसार में हुई। पुलिस ने दोषी प्रिंसिपल पर एससी-एसटी एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम (जेजे अधिनियम) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला तब सामने आया जब बच्चे ने गुरुवार को अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा का बेटा तीसरी कक्षा का छात्र है और सरकारी स्कूल में पढ़ता है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.