आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा

आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
Published on

नई दिल्ली। भारत मे पिछले 12 घण्टे में दलित और महिला उत्पीड़न के कई मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी के महोबा जिले में दलित युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर पिटाई कर बाल पकड़कर घसीटा गया। इस मामले में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश के राजगढ में दलित युवती द्वारा पानी भरने पर किमडी से पिटाई कर चमड़ी उधेड़ ली गई। युवती ने परिवार से सुरक्षा की मांग की है। महाराष्ट्र में ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली 34 वर्षीय दलित महिला को परेशान करने के मामले में एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत पुलिस ने सात महिला और एक पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानिये क्या है सभी मामले?

यूपी में महोबा जिले के कबरई निवासी 20 वर्षीय युवती बांदा में मामा के यहां रहकर पढ़ाई करती है। वह पंडित जेएन डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को वह प्रवेशपत्र लेने कॉलेज पहुंची थी तभी जरैली कोठी निवासी शुभम तीन दोस्तों संग आ गया। उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। उसके बाल पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। शोहदे व उसके दोस्तों ने पीड़िता की सहेली व एक अन्य छात्र से भी अभद्रता की। इस बीच कई छात्र दौड़े व शुभम को धर-दबोचा।

घटना का बनाया था वीडियो

छात्रा के मुताबिक, शोहदे शुभम के साथ तीन अन्य भी थे। जोकि भाग निकले थे। एक ने छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो भी बनाया था। मामले में शहर कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। उसके साथ अन्य जो भी युवक शामिल रहे। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कराई जा रही है।

पानी भरने पर महिला की किमडी से पीटकर चमड़ी उधेड़ी

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा तहसील पीपलहेला गांव में रहने वाली दलित युवती सुशीला (20) की नल से पानी भरने पर मना किया। विरोध पर महिला की पिटाई कर दी गई। इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कराई तो महिला की बर्बरता से पिटाई कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गाँव के ही कुछ लोग छुआछूत का भेदभाव कर रहे थे। उन्होंने पानी की पाईपलाईन से पानी भरने से मना किया था। महिला ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। हौसला बुलंद होने पर आरोपियों ने महिला को जमकर पीटा। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक गाँव की कुन्डी से एक ही पाईपलाईन मौजूद है। इसे अनुसूचित समाज के लोग पानी भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं। महिला ने बताया -'मैं रोज की तरह ही पानी भर कर अपनी भैसो को पानी पिला रही थी। तब ही वह अचानक से आरोपीगण क्रमशः रामचन्दर पिता सरलाल नागर, संजू पिता रामचन्दर नागर, भगवान सिंह पिता रामचन्दर नागर, तीनों वहा मौके पर आए। मुझे पानी पिलाता देख आपत्ति करते हुए मुझे गन्दी गन्दी जाति विशेष संबंधित तथा माँ-बहन की गालिया देने लगे। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान संजू ने लकड़ी / किमड़ी उठाकर पीटा। इस दौरान रामचंदर और भगवान सिंह ने मुझे थप्पड़ मारना शुरु कर दिए। जिसमे मुझे गंभीर रूप से चोट भी आई। इस मामले में मैंने ब्यावरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34, सहित एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया। महिला ने आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

महिला ने बताया, "मेरे द्वारा रिपोर्ट किए हुए 01 सप्ताह से भी अधिक समय हो गया है लेकिन आरोपीगण बिना किसी डर के खुले घूम रहे है और मुझे व मेरी समाज के कमजोर लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे है और कहते है कि रिपोर्ट वापस नहीं ली तो एक-एक को काट देंगे। जो बने कर लेना हर जगह पैसा चलता है और हमारी जमीन में घुस मत जाना। जिस कारण गाँव के सभी लोग भयभीत है और जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है। जिस कारण मेरा पूरा परिवार व समाज के लोग मानसिक दबाव में हैं। कभी भी घात लगाकर जानमाल की हानि पहुंचा सकते है। जिस कारण हम पुलिस से सुरक्षा भी प्रदान कराएं।"

स्वास्थ्य विभाग में तैनात दलित महिला का उत्पीड़न, एफआईआर

महाराष्ट्र में ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली 34 वर्षीय महिला को परेशान करने के मामले में एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत पुलिस ने सात महिला और एक पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने शिकायत के अनुसार जून 2021 से लेकर जनवरी 2023 के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भिवंडी के पंचायत समिति के दफ्तर और ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में काम करने के तहत उसे परेशान किया गया है।

एफआईआर के अनुसार कुछ अरोपी वर्ली समुदाय से संबंध रखने वाली शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए काम को यह कहकर इनकार कर देते थे कि वह निचली जाति से है। यह भी बताया गया कि एक बार जब महिला ने उनके बोतल से पानी पी थी तब कुछ लोगों ने उससे दुर्व्यवहार भी किया था। महिला की जाति को लेकर आरोपियों में से कुछ ने दफ्तर के सहकर्मियों के सामने उसे अपमानित भी किया था। वे महिला पर झूठे आरोप भी लगाए थे, जिस वजह से उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद वह अपने गांव मोखाडा तालुका जो पालघर के पास है, में आकर खेती करने लगी थी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सात महिला समेत आठ लोगों को के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

दलित युवकों को पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई की

महाराष्ट्र के अहमदनगर ज‍िले में तीन दलित युवकों को बकरी और कबूतर चोरी के आरोप में नंगा करके पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई की गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है। इस मामले में दलित संगठन के आक्रामक होने के बाद पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के विरोध में हरेगांव में बंद रखा गया। पुलिस ने कहा कि संबंधितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

जनिये क्या है पूरा मामला?

अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर तालुका में हरेगांव में मजदूरी करने वाले तीन दलित युवक मजदूरी करने गए हुए थे। इस दौरान कुछ लोगों को संदेह हुआ कि इन युवकों ने उंदिरगांव में गलांडे की बस्ती से एक बकरी और चार कबूतर चुराए हैं। तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों युवकों को निर्वस्त्र कर पेड़ से उल्टा लटका दिया। चोरी के बारे में पूछने पर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। इस पिटाई में शुभम वाघाड़े, कुणाल मगर, ओम गायकवाड गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर श्रीरामपुर में रिपब्लिकन संगठन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। इनमें सुरेंद्र थोराट, प्रदीप थोराट, दीपक ओहाल, नाना खरात, अक्षय मघाड़े, अमोल शिंदे, मिलिंद सोनावणे शामिल हैं। पुलिस से सूचना मिलने के बाद श्रीरामपुर की अपर पुलिस अधीक्षक स्वाति भोर, पुलिस उपाधीक्षक संदीप मिटके अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक से पूछताछ की। उनके और उनके रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए गए। इस बीच प्रदीप थोराट ने चेतावनी दी है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नहीं तो हम पीछे नहीं हटेंगे। वहीं पुलिस का कहना है क‍ि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए पुलिस ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-

आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चश्मदीद का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने घर की मेढ़ पर कुकी व्यक्ति की काटकर लगाई थी गर्दन!
आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
यूपी: BJP विधायक के भतीजे, प्रतिनिधि सहित भीड़ ने दलित युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मुकदमा भी लिखवाया!
आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर में नाबालिग युवक दोषी करार, अंतिम सांस तक रहेगा जेल में..
आज दिनभर की मुख्य खबरें: दलित युवती से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई और बाल पकड़कर घसीटा
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com