न्यूज ब्रीफ: महिला ने जेल में बंद पति के साथ रहने की अनुमति मांगी!

न्यूज ब्रीफ: महिला ने जेल में बंद पति के साथ रहने की अनुमति मांगी!
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें महिला ने मां बनने की इच्छा जताते हुए जेल में बंद पति के साथ 15 दिन रहने की मांगी अनुमति, महिला की मौत के बाद झोलाछाप का क्लीनिक सील, महिला आरक्षण तत्काल लागू हो, याचिका पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, जूनियर छात्र से मारपीट-रैगिंग, इसके अलावा ख़बरों में और भी बहुत कुछ।

मां बनने की इच्छा जताते हुए जेल में बंद पति के साथ 15 दिन रहने की मांगी अनुमति

मध्य प्रदेश की एक महिला ने मां बनने की इच्छा जताते हुए जेल में बंद पति के साथ 15 दिन रहने की अनुमति मांगी है। महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला का मेडिकल परीक्षण गर्भधारण करने की क्षमता का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

महिला ने जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ के समक्ष याचिका दाखिल कर वैवाहिक जीवन में संवैधानिक अधिकारों का हवाला देते हुए निवेदन किया था कि उसका पति इंदौर जेल में बंद है। उसे मां बनना है। इस लिए 15 दिन पति के साथ रहने की अनुमति दी जाए। इस पर शासन पक्ष के वकील ने महिला की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता महिला रजोनिवृत्ति की उम्र पार कर चुकी है। प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन सकती। इस लिए प्रार्थना पत्र खारिज किया जाए। हालांकि न्यायालय ने मेडिकल जांच करने के निर्देश दिए।

याचिकाकर्ता ने अपनी अपनी याचिका में रेखा पत्नी नंद लाल केस का हवाला दिया। जिस में पत्नी की ओर दायर याचिका पर राजस्थान हाइकोर्ट की एक खण्डपीठ ने संतान प्राप्ति के लिए आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कैदी को 15 दिन पैरोल दी थी।

महिला की मौत के बाद झोलाछाप का क्लीनिक सील

उत्तर प्रदेश के रामपुर में डेंगू बुखार आने पर झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने क्लीनिक को सील कर दिया। टीम को आता देख क्लीनिक संचालक मौके से भाग गया। तहसील क्षेत्र के गांव समोदिया निवासी अशरफ मजदूरी करता था। उसकी 35 वर्षीय पत्नी तरन्नुम को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर झोलाछाप को घर बुलाकर लाया। झोलाछाप ने महिला का घर पर ही उपचार शुरू कर दिया था। ड्रिप लगते ही हालत बिगड़ने लगी। इसी दौरान महिला की मौत हो गई थी। गुरुवार को नोडल अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगों से जानकारी कर बंद पड़े क्लीनिक को सील कर दिया। एसीएमओ ओपी आर्य सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेश चौधरी को साथ लेकर मृतक महिला के घर पहुंचे और परिजनों के सैंपल लिए।

महिला आरक्षण तत्काल लागू हो, याचिका पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली संसद और विधानसभा चुनाव में 33 फीसद महिला आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग को लेकर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कांग्रेस नेता जया ठाकुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके लिए कई प्रक्रियाएं पूरी करनी होती है। कांग्रेस नेता की याचिका में मांग की गई कि परिसीमन का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आरक्षण लागू हो। कोर्ट ने इस पर कहा कि किसी भी आरक्षण से पहले कई प्रक्रिया का पालन करना होता है। कोर्ट ने प्रतिक्रिया देने के बाद सुनवाई 22 नवंबर तक टाल दी।

जूनियर छात्र से मारपीट-रैगिंग, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सुखेर थाने में मामला दर्ज

राजस्थान के चित्रकूट नगर स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं कॉमर्स के छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ बुरी तरह मारपीट की है। जूनियर की रैगिंग ली गई और हॉस्टल से उसके खाने-पीने का सामान छीन लिया। एक माह तक पुलिस ने मामला दबाए रखा। ऐसे में परिजनों ने आईजी के सामने पेश होकर कार्रवाई की मांग की तो सुखेर थाना पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रिपोर्ट में पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। अपने बच्चे की स्कूल से टीसी कटवाकर दूसरे स्कूल में उसका एडमिशन कराया है।

सुखेर थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि स्कूल में छात्र के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया है। मामले में जांच करते हुए स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

सर्पदंश के बाद झाड़फूँक से दलित किसान की मौत

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में सांप के काटने के बाद एक देव स्थान पर उपचार के दौरान दलित किसान की मौत हो गई। परिजन मेडिकल उपचार की बजाय युवक का एक देव स्थान पर झाड़ फूक से इलाज कराते रहे। घटना को लेकर अब परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार मलारना डूंगर थाना इलाके दिवाड़ा गांव का रहने वाला किसान जगनलाल (40) पुत्र सुवालाल बैरवा शुक्रवार को खेत में सिंचाई कर रहा था। इस दौरान उसे सर्प ने डस लिया। सर्प के डसने के बाद परिजन उसे पास के ही एक गांव में देलवाल बाबा के स्थान पर ले गए। जहां झाड़ फूक से उपचार करवा रहे थे। शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा गिर्राज पुत्र लट्टू बैरवा की तहरीर पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यूज ब्रीफ: महिला ने जेल में बंद पति के साथ रहने की अनुमति मांगी!
जेरूसलम में एक सुबह मैं साइरन की आवाज़ से उठता हूँ...
न्यूज ब्रीफ: महिला ने जेल में बंद पति के साथ रहने की अनुमति मांगी!
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की लड़कियों ने मांगी इच्छा मृत्यु! ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए क्या है मामला?
न्यूज ब्रीफ: महिला ने जेल में बंद पति के साथ रहने की अनुमति मांगी!
फुट ओवर ब्रिज के नीचे की जिंदगियों का संघर्ष: पेट भरने और पारंपरिक व्यवसाय को बचाने के जद्दोजहद की कहानी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com