नई दिल्ली। देश भर में बीते चौबी घंटों में महिला उत्पीड़न, बलात्कार, भ्रष्टाचार से जुड़ी ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटिज हुई है जो आपके लिए जानना जरूरी है। द मूकनायक न्यूज ब्रीफ में लेकर आया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने न्यायालय के आदेश पर दलित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Dalit Deputy Collector Nisha Bangre) का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इससे पूर्व निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन सरकार ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। हाइकोर्ट के दखल के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह फैसला लिया है। अब डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ चल रही विभागीय जांच भी बंद कर दी गई है। जीएडी ने एक आदेश जारी कर कहा कि छतरपुर जिले (Chhatarpur District) की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस्तीफा दिया था। राज्य शासन ने 2018 बैच की अधिकारी निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक दल ने जयपुर शहर के भट्टा बस्ती थाने में तैनात दो हेडकांस्टेबलों को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हेड कांस्टेबल संजय कुमार (रीडर एसएचओ) व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत देकर बताया कि उसके भाई के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में दर्ज प्रकरण में मदद के नाम पर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा थानाधिकारी के नाम से 60 हजार रुपए रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी ने उप महानिरीक्षक पुलिस कालराम रावत व जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहद खान के सुपरवीजन में आरोपों को सत्यापन करवाया। सत्यापन के बाद दोनों आरोपियों को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी एसएचओ की भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए सांसद बाबा बालक नाथ के एक बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रिटर्निंग अधिकारी तिजारा ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ ने गोठड़ा गांव में प्रचार के दौरान कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 और वोट गिरेंगे 1450। रिर्टनिंग अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी के इस बयान को अचार संहिता का उल्लंघन माना है।
दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डिडवाना गांव के सरकारी स्कूल के अध्यापक पर छात्रा के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। शिक्षक की पिटाई से घायल छात्रा को परिजनों ने लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में परिजनों ने लालसोट पुलिस को शिकायत दी है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा है। इस लिए उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार डिडवाना गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो छात्राएं आपस में झगड़ रही थीं। इससे शिक्षक बाबू लाल मीणा ने समझाइश करते हुए हल्की मार लगाई थी। अवकाश के बाद छात्रा अपने घर तक सही सलामत गई थी। बाद में किस कारण तबीयत बिगड़ी इसकी जांच पुलिस कर रही है।
भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में 76 साल पहले अलग हुए भाई बहन करतापुर में मिले। यह दोनों भाई-बहन मोहम्मद इस्माइल और सुरेंद्र कौर है। इस्माइल पाकिस्तान पंजाब में साहिवाल से हैं। सुरेंद्र कौर जालंधर से हैं। पहले दोनों जालंधर के शाहकोट में रहते थे। पाकिस्तानी यूट्यूब चौनल ने इस्माइल की कहानी पोस्ट की तो ऑस्ट्रेलिया से सुरेंद्र कौर की जानकारी में आया। इसके बाद सुरेन्द्र कौर ने अपने भाई से संपर्क किया। पहले फोन पर बातें हुईं फिर करतापुर में दोनांे भाई-बहन मिले।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर अहम फैसला सुनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे अंतर धार्मिक प्रेमी जोड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए लिव इन रिलेशनशिप को टाइम पास जैसा करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता जरूर दी है, लेकिन ऐसे रिश्तों में ईमानदारी से ज्यादा एक दूसरे का मोह या आकर्षण ही होता है। कोर्ट ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप के रिश्ते बेहद नाजुक और अस्थाई होते हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने भ्रामक दावों और अनुचित कारोबारी प्रथाओं के लिए राव आईएएस, स्टडी सर्किल, इकरा आईएएस, चहल अकादमी और आईएएस बाबा पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सीसीपीए की जांच के दायरे में 20 आईएएस कोचिंग सेंटर हैं, जिन्हें नोटिस भेजे गए हैं। सीसीपीए की अध्यक्ष निधि खरे ने सोमवार को बताया कि उम्मीदवारों को प्रभावित करने के लिए टॉपर और सफल उम्मीदवारों के नाम तथा तस्वीरों का उपयोग करने के भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित कारोबारी प्रथाओं के लिए 20 आईएएस कोचिंग सेंटरों के खिलाफ जांच चल रही है। है।
उन्होंने कहा कि यूपीएससी 2022 के अंतिम परिणाम में 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ, लेकिन 20 कोचिंग संस्थानों ने 3,500 से अधिक पूर्व छात्रों का दावा किया है। खरे ने कहा, ये नोटिस पिछले डेढ़ साल में सफल छात्रों के बारे में जानबूझकर अहम जानकारी छिपाने के लिए जारी किए गए हैं। हमने चार केंद्रों पर जुर्माना लगाया है, जबकि अन्य मामलों की जांच चल रही है। नीट, जेईई परीक्षाओं की तैयारियां करा रहे संस्थानों पर भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती
भोपाल में कन्याभोज कराने के बहाने अगवा की गई, दो बच्चियों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों को हरियाणा के गिरोह ने किडनैप किया था। पुलिस ने दोनों बच्चियों को सोमवार रात कोलार क्षेत्र में इंग्लिश विला से छुड़ाया है। यहां पुलिस को दो बच्चे और मिले हैं। वहीं इस सामले में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपकों बता दें कि शनिवार सुबह कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर दो बच्चियां किडनैप हो गई थीं। इसके बाद से ही पुलिस की 5 टीमें सर्चिंग कर रही थी। वहीं संदिग्ध महिलाओं पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अपहरण करने वाली महिला ने पहचान छिपाने के लिए बच्चियों का मुंडन कर दिया था। बताया जा रहा है कि ये गिरोह हरियाणा का है। जो जल्द से जल्द बच्चियों को बेचने के फिराक में था।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.