न्यूज़ ब्रीफ: अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT!

न्यूज़ ब्रीफ: अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT!
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT, भोपाल की बच्चियों को दिल्ली के डॉक्टर को बेचे जाने आरोप, पढ़ाई आसान बना सके इसलिए एनसीईआरटी स्पेशल टीचिंग कोर्स शुरू करेगा, डांडिया नाइट में बेटी के साथ लड़कों ने की छेड़छाड़, इसके अलावा ख़बरों में और भी बहुत कुछ।

अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के पैनल ने सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में "इंडिया" की जगह "भारत" लिखने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव पैनल के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति द्वारा भेजा गया है। यह पूरा विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब भारत के राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए जी-20 भोज के आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा हुआ नजर आया था। इसके बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। हालांकि इसके बाद कई दफा सार्वजनिक मंचों पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों में उनके नेम प्लेट पर 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा हुआ देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीईआरटी अभी यह सिर्फ एक सिफारिश है और इसे मंजूरी मिलना बाकी है। उन्होंने कहा, 'फिलहाल हमने कुछ भी स्वीकार नहीं किया है। पैनल ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है।  एनसीईआरटी निदेशक ने कहा कि यह प्रस्ताव कई महीने पहले रखा गया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, "इंडिया, यानी भारत, संविधान में है. कृपया, मैं सभी को इसे पढ़ने के लिए आमंत्रित करूंगा।"

भोपाल की बच्चियां दिल्ली की डॉक्टर को बेची जानी थी

भोपाल के कर्फ्यू माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बच्चियों को अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गैंग को पकड़ लिया। खुलासा हुआ कि मर्सिडीज कार का इस्तेमाल आरोपी मानव तस्करी में करते थे ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने सेकेंड हैंड कार नोएडा से 5 लाख रुपए में खरीदी थी। दरअसल, नवमी के दिन भोपाल के पीरगेट स्थित कर्फ्यू माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने दो बच्चियों को अगवा कर लिया गया था। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने शहर के 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कोलार की एक इंग्लिश विला कॉलोनी में बीते 6-7 महीने से किराए पर मकान लेकर रखा था। उसी मकान से इस गैंग के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

पढ़ाई आसान बना सके इसलिए एनसीईआरटी स्पेशल टीचिंग कोर्स शुरू करेगा

नई दिल्ली एनसीईआरटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद टीचिंग कोर्सेज में कुछ नए प्रयोग करने जा रहा है। मनोविज्ञान और शिक्षा जैसे कोर्सों में रिसर्च करवाई जाएगी, ताकि टीचर के लिए बच्चों को पढ़ना आसान हो। साथ ही बच्चों को भी इससे फायदा होगा। बच्चे अपनी समस्या आसानी से टीचर को बता सकेंगे। करिकुलम डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट असेसमेंट और शिक्षा विज्ञान जैसे कोर्सेज होंगे।

डांडिया नाइट में बेटी के साथ लड़कों ने की छेड़छाड़, पिता ने टोका तो ले ली जान

राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में डांडिया नाइट के दौरान शोहदों ने एक बेटी के पिता को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी युवती के साथ जबरन डांस कर रहे थे, वहीं उसके पिता विरोध कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बीपीटीपी सोसाइटी में रहने वाले प्रेम मेहता (53) के रूप में हुई है। वह रिकवरी एजेंट का काम करते थे।

डांडिया में आरोपी लक्की और उसके अन्य साथी जबरन उसे खींच कर उसके साथ डांस करने लगे। उसकी मां ने विरोध किया तो आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर उसके पिता और भाई ने बीच बचाव की कोशिश करने लगे। इतने में आरोपियों ने उनके साथा मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान धक्का लगने से उसके पिता जमीन पर गिरे और चोट लगने से उनकी मौत हो गई।पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

न्यूज़ ब्रीफ: अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT!
उत्तर प्रदेशः जमीनी विवाद में युवक ने थाने के सामने किया आत्मदाह!
न्यूज़ ब्रीफ: अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT!
जानिये यूपी का वो रेप केस जिसमें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उठाया पीड़िता की पढ़ाई का जिम्मा
न्यूज़ ब्रीफ: अब बच्चे NCERT की किताबों में INDIA की जगह पढ़ेंगे BHARAT!
बौद्ध धम्म दीक्षा: बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल रहे दलित, हिंदू से बौद्ध धम्म परिवर्तन में आई तेजी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com