न्यूज ब्रीफ: अरे तुम्हें तो एचआईवी है, पहले क्यों नहीं बताया, भड़के डॉक्टर ने मरीज को पीटा, सस्पेंड

न्यूज ब्रीफ: अरे तुम्हें तो एचआईवी है, पहले क्यों नहीं बताया, भड़के डॉक्टर ने मरीज को पीटा, सस्पेंड
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय का प्रकरण जहां मारपीट के आरोप में चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के संभल का मामला जहां एक युवती का अपहरण कर 5 लोगों ने गैंगरेप किया। मामले में महिलाएं भी संलिप्त पाई गईं।

मध्य प्रदेश के इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में एक एचआईवी पीडि़त के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उज्जैन निवासी एक युवक पैर की टूटी हड्डी के इलाज के लिए एमवायएच रैफर होकर आया था। 45 वर्षीय यह मरीज एचआईवी पीडि़त था। लेकिन इसने इस बीमारी की जानकारी डॉक्टरों को नहीं दी। बाद में जब डॉक्टर को इसकी जानकारी हुई तो डॉक्टर के साथ मरीज और उसके साथ आए परिजनों के बीच काफी बहस हुई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जूनियर डॉक्टर ने स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को कई थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

रेप की कोशिश डिलीवरी बॉय मुठभेड़ में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी में महिला से रेप की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को रविवार सुबह पकड़ा। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी सुमित शुक्रवार सुबह सामान देने आया था। आरोप है कि महिला को अकेला पाकर फ्लैट में घुस गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

छात्र की पिटाई का केसः सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित की काउंसिलिंग कराने को कहा

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में छात्र की थप्पड़ों से पिटाई के मामले पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि वह मामले में जुवेनाइल एक्ट सेक्सन 75 भी जोड़ने के लिए तेजी से काम करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बच्चे के भविष्य के लिए चिंतित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पीड़ित छात्र और अन्य छात्रों की काउंसिलिंग के लिए पेशेवर एजेंसी को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

नशे में धुत शख्स ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में एक महिला की उसके दो बच्चों के सामने पीट पीटकर हत्या करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमें शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि एक शख्स शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ने लगा। इसके बाद उसने उसके दो बच्चों के सामने उसकी पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि महिला की मौत होने के बाद आरोपी अपने गांव बिहार भाग गया। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद उसे तलाशा गया और बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच के लिए आरोपी को जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी

उत्तर प्रदेश के संभल में 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया और पांच लोगों ने 20 दिनों तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपराध में महिलाएं भी शामिल थीं। संभल कोतवाली थाने में सातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ अनूप शर्मा ने कहा कि सातों आरोपी फरार हैं और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सर्कल अधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार सरगम ने कहा कि एक युवती ने सात लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया और प्रारंभिक जांच के बाद, हमने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।

न्यूज ब्रीफ: अरे तुम्हें तो एचआईवी है, पहले क्यों नहीं बताया, भड़के डॉक्टर ने मरीज को पीटा, सस्पेंड
पंजाब: गुरुद्वारे के गुल्लक से रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर दलित युवक की लिंचिंग, मौत!
न्यूज ब्रीफ: अरे तुम्हें तो एचआईवी है, पहले क्यों नहीं बताया, भड़के डॉक्टर ने मरीज को पीटा, सस्पेंड
उत्तर प्रदेश: 50 साल से ऊपर अनफिट पुलिसकर्मियों को रिटायर करने के आदेश के बाद स्क्रीनिंग में टारगेट होंगे दलित-पिछड़े कर्मचारी!
न्यूज ब्रीफ: अरे तुम्हें तो एचआईवी है, पहले क्यों नहीं बताया, भड़के डॉक्टर ने मरीज को पीटा, सस्पेंड
पद्मिनी टैक्सी: अब नहीं दिखेंगी मुंबई की सड़कों पर, लेकिन दिल में रहेगी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com