न्यूज ब्रीफ: छात्रा को अगवा करने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट

न्यूज ब्रीफ: छात्रा को अगवा करने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट
Published on

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में दलित व महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आए है। द मूकनायक कुछ चुनिंदा मामले लेकर आया है जो आप को जानने जरूरी है।

दिल्ली के संसद मार्ग इलाके में 13 साल की लड़की को स्कूल गेट के पास से अगवा करने वाले कैब ड्राइवर को चंद घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। वारदात में इस्तेमाल कैब भी जब्त कर ली गई है। आरोपी की पहचान विक्की सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 13 साल की लड़की अपने परिवार के साथ संसद मार्ग में रहती है। वह स्कूल में नेवी की स्टूडेंट है। स्कूल छोड़ने के लिए विक्की नाम के कैब चालक को रखा था। लेकिन वह उन्हें परेशान करता था। इसलिए परीजनों ने उसे हटा दिया। इसके बाद भी उसने लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा। स्कूल के गेट पर छोड़कर उसके पिता घर वापस आए, तो पता चला की लड़की को अगवा कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में विक्की को दूर तक पहुंच गई। जांच में पता चला कि आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध करने पर पिटाई भी की।

शांतिपूर्ण इलाके से इंटरनेट बैन हटाया जाए- हाईकोर्ट

मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उन सभी जिला मुख्यालय के पर्यवेक्षक के आधार पर मोबाइल टावर को चालू करने का निर्देश दिया है जो जातीय संघर्ष से प्रभावित नहीं है। यह निर्देश मणिपुर सरकार की ओर से राज्य में मोबाइल इंटरनेट बैंन को 8 नवंबर तक बढ़ाए जाने के आदेश के बाद आया है। बेंच की ओर से जारी आदेश में राज्य से उन क्षेत्रों में सर्विस शुरू करने को कहा गया है। जो हिंसा से प्रभावित नहीं है। अदालत ने राज्य से मोबाइल इंटरनेट बंद सेवाओं का सस्पेंड करने या उन पर अंकुश लगाने के संबंध में जारी सभी आदेशों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने को भी कहा है। अगली सुनवाई 9 नवंबर को तय की गई है।

क्लास में टीचर ने छात्रा से की जबरदस्ती

उत्तर प्रदेश के धर्मनगरी मथुरा में यहां एक स्कूल टीचर ने अपनी ही नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश की है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात कोसीकलां थाना क्षेत्र के एक हाईस्कूल का है। वहीं आरोपी टीचर की पहचान गोविंद के रूप में बताई गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी नौंवी कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद आरोपी टीचर गोविंद ने किसी बहाने से उनके बेटी को रुकने के लिए कहा। वहीं जब सारे बच्चे स्कूल से निकल गए तो आरोपी ने उनकी बच्ची के साथ गंदी हरकत शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि यह पूरी वारदात स्कूल के सभी कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी के खिलाफ बच्ची के पिता ने नामजद शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर गोविंद के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने स्कूल पहुंच कर इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है।

न्यूज ब्रीफ: छात्रा को अगवा करने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट
उत्तर प्रदेश: डायल 112 की 200 महिला कर्मिकों पर मुकदमा!
न्यूज ब्रीफ: छात्रा को अगवा करने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट
राजस्थान: मुस्लिमों को राजनीतिक हिस्सेदारी देने में परहेज क्यों?
न्यूज ब्रीफ: छात्रा को अगवा करने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की लड़कियों ने मांगी इच्छा मृत्यु! ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए क्या है मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com