नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें बसपा बिना गठबंधन दो सौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ईसाईयों की प्रार्थना सभा में विस्फोट, आपत्तिजनक पोस्ट लाइक करना अपराध नहीं -इलाहाबाद हाई कोर्ट, सूरत में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने दी जान, इसके अलावा ख़बरों में और भी बहुत कुछ।
केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी के जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ईसाईयों की प्रार्थन सभा के दौरान रविवार सुबह अचानक हुए विस्फोट से चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक महिला की मौत की खबर है। जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी व अन्य सुरक्षा तथा जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ईसाईयों की तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। रविवार को प्रार्थना सभा का आखरी दिन था। सुबह कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थनासभा में काफी भीड़ थी। इस दौरान अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ विस्फोट हुआ। धमाके के साथ कन्वेंशन सेंटर में आग लग गई। भीड़ में भगदड़ मच गई। अफरातफरी के बीच लोग मदद के चिल्लाते रहे। हादसे में पचास से अधिक लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है। इनमें से हादसे के बाद 18 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बयान जारी कर कहा कि विस्फोट में 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 18 आईसीयू में है। 6 गंभीर घायल है। मृतक की पहचान नहीं हुई है। ईसाईयों की प्रार्थनासभा में हुए धमाके से देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों में रोष है।
गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर मतदान का संदेश दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के अंबेडकर हॉस्टल में आयोजित मतदान जागरुकता कार्यक्रम के दौरान दिव्यां मतदाताओं पर फोकस रहा। आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम मतदाताओं के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान रैली का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड़ रैली को रवाना किया।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) दो सौ सीटों पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। यह बात रविवार को बसपा नेता एवं सांसद रामजी गौतम ने कही। गौतम राजस्थान के दौसा से बसपा प्रत्याशी रामेश्वर बनियाना के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में शामिल होने आए थे। पत्रकारों से बात करते हुए गौतम ने कहा कि बसपा राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सरकार के गठन में जरुरत पड़ी तो सरकार में शामिल भी होंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस राजनीतिक पार्टी की सरकार में शामिल होंगे।
इससे पूर्व उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में अत्याचार का क्रम निरंतर जारी है। यह बात देश जानता है। हम अत्याचार व गुंडगर्दी खत्म करने के संकल्प के साथ चुनाव में जा रहे हैं। सत्ता में आने के बाद प्रदेश को विकास की तरफ लाएंगे। गरीबों को शिक्षा की ओर लाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बार-बार पेपर लीक होता है। जो लोग भी पेपेर लीक मामलों में शामिल हैं उन पर कार्रवाई करेंगे। ईडी की एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संस्थाएं अपना काम कर रही हैं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। उन्होंने कहा कि इस बार बसपा के विधायकों के लिए फुलप्रुफ व्यवस्था की गई है। पहले जो हमारे सिंबल पर जीत कर कांग्रेस में शामिल हुए उन्हें इस बार जीतने नहीं देंगे। राजस्थान में मायावती की 8 से 10 सभा प्रस्तावित है। इनमें एक दौसा में भी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी आपत्तिजनक पोस्ट को लाइक करना अपराध नहीं है, लेकिन ऐसे कंटेंट को शेयर करना या फिर पोस्ट करना आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्रसार माना जाएगा और दंडनीय होगा। हाई कोर्ट ने आगरा के मोहम्मद इमरान के खिलाफ लंबित मामला रद्द करते हुए यह टिप्पणी की है। एक आपत्तिजनक पोस्ट को लाइक करने पर मोहम्मद इमरान पर केस शुरू किया गया था। कोर्ट ने कहा इमरान खान के सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं है। इसलिए याचिका कर्ता के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।
गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार सुबह सूरत के पालनपुर जकानटनक रोड पर स्थित अपने घर में सभी मृत पाए गए। शुरुआती जांच में पता चला कि छह लोगों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस के मुताबिक घर से बरामद हुए सुसाइड नोट में आर्थिक दिक्कतों की बात लिखी गई है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 223 उम्मीदवारों में से 26 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इनमें से 16 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। उम्मीदवारों के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने और धमकी देने जैसे मामले भी दर्ज हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है। जबकि पीड़िता खुद पुलिस को आरोपी के छिपने के ठिकाने की जानकारी दे चुकी है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेफार्म पर दोस्ती कर युवक से मिलने गई पीड़िता से आरोपी ने नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म किया था। पीड़िता की रिपोर्ट पर संबंधित थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब पीड़िता का कहना है कि पुलिस जांच में रूचि नहीं ले रही है। आरोपी इधर-उधर घूमने की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। पीड़िता ने आदर्श और उसके भाई अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार, जैसे ही उन्हें आरोपित के ठिकाने की जानकारी मिली तो गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.