भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, और दलित-आदिवासी उत्पीड़न के खिलाफ यह प्रदर्शन प्रदेश की राजधानी में हुआ। रोशनपुरा चौराहे पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल थे, सीएम हाउस की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही बेरिकेड लगाकर रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। वाटर कैनन की तीव्रता से जीतू पटवारी और कई अन्य कार्यकर्ता बेरिकेड से गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों में भरकर ले जाया गया। इस घटना में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।
इसके पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह सरकार मोहन यादव और बीजेपी की नहीं, बल्कि माफियाओं की सरकार है। हम अपने खून की आखिरी बूंद तक जातिगत जनगणना, किसानों की एमएसपी, और दलित-आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।"
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान शुरू किया था, जिसके तहत युवाओं ने लगभग साढ़े चार लाख पोस्टकार्ड लिखकर अपनी समस्याएं साझा की थीं। इन पोस्टकार्डों को सीएम डॉ. मोहन यादव को सौंपने की योजना थी, लेकिन पुलिस द्वारा रोक दिए जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पिछले पांच साल में 20 परीक्षाएं हुईं, 30 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट दिया गया, लेकिन आज तक एक भी जॉइनिंग नहीं हुई। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और अब हमारी आवाज दबाने के लिए लाठियों का सहारा ले रही है।"
गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में कांग्रेस का यह चौथा बड़ा प्रदर्शन है, जिससे पार्टी के आक्रामक मूड का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश के युवाओं, किसानों, और हाशिए पर खड़े समाजों के लिए कांग्रेस का यह संघर्ष सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश देने की कोशिश है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.