भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो नहीं रखने पर विवाद हो गया। आयोजकों ने सरस्वती और भारत माता की फोटो के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो नहीं रखी थी। इसको लेकर जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति की तो आयोजकों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने आयोजकों की शिकायत पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भीम आर्मी ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सागर के देवरी के ऐतिहासिक किला मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की फ़ोटो नहीं होने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद जनपद पंचायत के एक कर्मचारी ने आपत्ति कर रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच कतिथ गालीगलौज शुरू हो गई और मामला बढ़कर मारपीट में बदल गया, जिसके बाद जनपद पंचायत के शासकीय कर्मचारी मदन गोपाल दुबे की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी के आठ लोगों के खिलाफ धारा 294, 506, 34, 332, 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
‘द मूकनायक’ से बातचीत करते हुए भीम आर्मी, सागर के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इतना कहा था कि यहां संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की फोटो भी लगाइए। लेकिन यह कहने भर से कर्मचारी नाराज हो गए और जातिसूचक गालीगलौज करने लगे, इसके बाद दोनों ही पक्षों में झड़प शुरू हुई थी। धर्मेन्द्र ने कहा कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए हमारे कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया, जबकि कर्मचारियों पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
चक्का जाम करने की तैयारी
एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। धर्मेन्द्र अहिरवार ने कहा कि वह अभी एसपी से मुलाकात कर उन्हें आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और मामले की पुनः जांच करने के लिए ज्ञापन देंगे। यदि कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो हम एसपी ऑफिस का घेराव कर, चक्का जाम करेंगे।
इस मामले में द मूकनायक से बातचीत करते हुए एसडीओपीओ शशिकांत सरेराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर अचानक विवाद शुरू कर दिया। जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी मदन गोपाल दुबे ने उक्त युवकों की शिकायत की थी। उन्होंने मारपीट की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.