उत्तर प्रदेशः ट्विटर पर एक फोटो वायरल हुआ. फोटो में एक बुर्जुग मां अपने बेटे के शव को लेकर ई-रिक्शा में बैठी नजर आई. यह फोटो यूपी के वाराणसी का है जहां एंबुलेंस ना मिलने पर अपने बेटे के शव को ई-रिक्शा में ले जाने को मजबूर होना पड़ा.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव सीता सोरन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र एंव योगी आदित्यनाथ भाजपा यूपी सरकार के बनारस की घटना है.
वहीं प्रो. दिलीप मंण्डल ने लिखा- बनारस 2021.
ब्रिजेश मिश्रा ने लिखा- महादेव का काशी. मां के पैरों पर बेटे की लाश.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर तरफ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी के बीएचयू के सुंदरलाल अस्पतार में बुजुर्ग मां अपने बेटे की किडनी की समस्या को लेकर इलाज के लिए गई, लेकिन उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिली. बुजुर्ग महिला की लाख कोशिकों के बाद भी उनके बेटे को कहीं भी इलाज नहीं मिला जिसके चलते उनके बेटे की मौत हो गई.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.