नई दिल्ली। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कुल 151 मौजूदा सांसदों और विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घोषित किए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सबसे अधिक विधायक हैं और राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और न्यू इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) द्वारा बुधवार (21 अगस्त) को जारी की गई रिपोर्ट में मौजूदा सांसदों और विधायकों के 4809 चुनावी हलफनामों में से 4,693 का विश्लेषण किया गया।
इसमें पिछले पांच वर्षों में सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा सांसदों के 776 हलफनामों में से 755 और 4033 विधायकों में से 3938 का विश्लेषण शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित घोषित मामलों वाले 151 मौजूदा सांसदों और विधायकों में से 16 मौजूदा सांसद और 135 मौजूदा विधायक हैं। पार्टियों में, महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित घोषित मामलों वाले सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे अधिक 54 है, कांग्रेस के 23 और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के 17 सांसद और विधायक हैं।
राज्यों में, महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित घोषित मामलों वाले 25 सांसदों और विधायकों के साथ पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर है, उसके बाद आंध्र प्रदेश (21), ओडिशा (17) का स्थान है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा करने वाले कुल 151 सांसदों और विधायकों में से 16 मौजूदा विधायकों ने बलात्कार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इन 16 में से दो मौजूदा सांसद और शेष 14 विधायक हैं।
पार्टियों में, भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास बलात्कार से संबंधित घोषित मामलों के साथ मौजूदा सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे अधिक है। राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बलात्कार से संबंधित मामलों की घोषणा करने वाले विधायकों की संख्या सबसे अधिक है, जिनमें से प्रत्येक में दो-दो विधायक हैं।
2009 से घोषित आपराधिक मामलों वाले सांसदों की संख्या में 124% की वृद्धि हुई है।
बुधवार को ADR और NEW द्वारा जारी एक अलग रिपोर्ट में 2024 के लोकसभा चुनावों के विजयी उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें पाया गया है कि 2009 से घोषित गंभीर आपराधिक मामलों वाले सांसदों की संख्या में 124% की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में जीतने वाले 31% (170) उम्मीदवारों ने बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2019 में, विश्लेषण किए गए 539 विजयी उम्मीदवारों में से 29% (159) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।
2014 में, विश्लेषण किए गए 542 सांसदों में से 112 या 21% सांसदों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे। 2009 में विश्लेषण किए गए 543 सांसदों में से 76 यानी 14% सांसदों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि घोषित आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार के जीतने की संभावना 15.3% है, जबकि साफ-सुथरी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की संभावना 4.4% है।
18वीं लोकसभा में, पार्टियों में, भाजपा के पास घोषित आपराधिक मामलों वाले सांसदों की सबसे अधिक संख्या है, जिसके 240 विजयी उम्मीदवारों में से 94 हैं। इसके बाद कांग्रेस (49) और समाजवादी पार्टी (21) का स्थान है।
नोट- उक्त रिपोर्ट द वायर वेबसाइट पर सबसे पहले प्रकाशित हो चुकी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.