मध्य प्रदेश: चीन में MBBS कर रही छात्रा की मौत, परिजनों ने सरकार से शव भारत लाए जाने की लगाई गुहार

भारतीय दूतावास द्वारा शव भेजने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिर्फ भारत से अनुमति मिलना बाकी है।
मध्य प्रदेश: चीन में MBBS कर रही छात्रा की मौत, परिजनों ने सरकार से शव भारत लाए जाने की लगाई गुहार
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिला निवासी एक लड़की की चाइना (चीन) में मौत हो गई है, लेकिन मौत के चार दिन बाद भी पार्थिव शरीर भारत नहीं आ सका। मृतका के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विदेश मंत्रालय और सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपनी बेटी का पार्थिव शरीर भारत लाए जाने का अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला है। परिवार की इच्छा है कि उनकी बेटी का शव भारत लाया जाए।

जानकारी के अनुसार छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई हुई थी। गत 5 मई को छात्रा की मौत कार्डियक अटैक से होना बताया गया है। छात्रा के निधन की जानकारी कॉलेज प्रबंधन द्वारा छोटी बहन को दी गई, जिसके बाद फोन से रीवा में परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिता ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

प्रदेश के रीवा की साक्षी सिंह चाइना में एमबीबीएस की छात्रा थीं। बेटी के निधन की खबर मिलने से परिवार शोक में है। मृतका के पिता शैलेश कुमार सिंह ने विदेश मंत्रालय के नाम पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री को ट्वीट किया है। लेकिन उन्हें अब तक कोई उत्तर नहीं मिला है। परिजनों ने पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। जिस पर विधायक द्वारा विदेश मंत्रालय के नाम पत्र लिखा है, वहीं इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिख कर अवगत कराया गया है।

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी साक्षी

जानकारी के मुताबिक साक्षी सिंह वर्ष 2018 में चीन के सिचुआन स्थित लूजोहू साउथ बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी गई थीं। इसके बाद वह रीवा आ गई थीं। परिजनों के मुताबिक बीते दो महीने पूर्व वह फिर चाइना गईं। उनका यह फाइनल ईयर था। साक्षी की कार्डियक अटैक से निधन होने की खबर उन्हें फोन पर मिली है। साक्षी रीवा के अरुण नगर की रहने वाली हैं।

साक्षी के पिता के मुताबिक उनकी छोटी बेटी तनुश्री सिंह भी चाइना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि वह दूसरे शहर में है। बड़ी बहन के मौत की खबर मिलते ही तनुश्री वहां पहुंच गई हैं, जिनके द्वारा चाइना स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट कर जल्द से जल्द एयर लिफ्ट करने के लिए मदद मांगी गई है। बताया गया है कि भारतीय दूतावास द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिर्फ भारत से अनुमति मिलना बाकी है।

मध्य प्रदेश: चीन में MBBS कर रही छात्रा की मौत, परिजनों ने सरकार से शव भारत लाए जाने की लगाई गुहार
तमिलनाडु में इंसानियत शर्मसार: दलित गर्भवती को सवर्ण पति ने लाठी से पीटकर मार डाला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com