उत्तराखंड: कल होगी उत्तरकाशी में महापंचायत, शहर में तनाव का माहौल
फोटो साभार- इंटरनेट

उत्तराखंड: कल होगी उत्तरकाशी में महापंचायत, शहर में तनाव का माहौल

Published on

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरेला गाँव में असामान्य साम्प्रदायिक माहौल के बीच एक समुदाय विशेष की ओर से गुरुवार को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इधर, एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में महापंचयात को रोकने के लिए याचिका दाखिल की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी है और याचिकाकर्ता अब उत्तराखंड हाईकोर्ट का रूख करेगा। दूसरी तरफ पुरोला में धारा 144 लगाने के साथ ही जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत पर पुलिस के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया, लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठन खुलकर सामने आ गए।

उत्तराखंड: कल होगी उत्तरकाशी में महापंचायत, शहर में तनाव का माहौल
उत्तराखंड: अल्पसंख्यक निशाने पर, पलायन को मजबूर

द मूकनायक की टीम ने स्थानीय निवासी से बात की। “उन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया की गाँव में काफ़ी सख़्ती है। दोनों समदायों में तनाव व अल्पसंख्यक समुदाय में डर का माहौल है।” उन्होंने कहा, “गाँव दो पक्षों में बंट गया है पर अभी भी इंसानियत से जुड़ा है। पुरेला में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पहले पुरेला में ऐसा माहौल नहीं था सब मिलजुल के एक साथ रहते थे लेकिन अब तनाव का माहौल है। हिंदू संगठनों में काफ़ी ग़ुस्सा है।”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com