मध्य प्रदेश: ग्वालियर में आयोजित हुआ अंबेडकर महाकुंभ, कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में आयोजित हुआ अंबेडकर महाकुंभ, कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी साल में बीजेपी ने दलित वोटरों को साधना शुरू कर दिया दिया है। प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को अंबेडकर महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इसके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर शिवराज ने अनुसूचित जाति के लिए कई घोषणाएं की अंबेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा- अनुसूचित जाति समाज की प्रमुख उप जातियों का अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाएंगे। जैसे कोरी कल्याण बोर्ड, जाटव कल्याण बोर्ड एवं अनुसूचित जाति के उप जातियों के अन्य बोर्ड। सीएम ने कहा कि इनके अध्यक्ष और सदस्य भी बनाएंगे। अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। इनकी जिम्मेदारी — समाज के बीच दौरा करना और समस्याएं को जानना का होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा, जिस बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संविधान बनाया, उन्हें चुनाव में हरवाने का काम कांग्रेस ने किया। बाबा साहब के बनाए संविधान पर मोदी जी और हम सरकार चला रहे हैं।

सिंधिया बोले पत्नी के पूर्वजों ने बाबा साहब को विदेश भेजा था

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंबेडकर महाकुंभ में कहा, मेरी पत्नी के पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा साहब को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिया। 75 साल बाबा साहब को सम्मान के लिए इंतजार करना पड़ा। मेरे परिवार के अटल जी ने उन्हें भारत रत्न दिया। इसी दौरान मंच से सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निवेदन करते हुए कहा, ग्वालियर में अंबेडकर धाम बनाने के लिए सरकारी जमीन दें। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, एक मराठा होने के नाते बाबा साहेब के आगे शीष झुकाकर मुझे गर्व है। इसके पीछे कारण है। महार समाज में बाबा साहब का जन्म हुआ। छत्रपति शिवाजी का हिंदवी स्वराज का सपना था। उनकी सेना में सबसे वीर सेनापति महार समाज के होते थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अंबेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संतों के सम्मान और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंबेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंगल क्लिक से ग्वालियर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मित्र पोर्टल का शुभारंभ भी किया। 

ग्वालियर- चंबल संभाग से अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए लोग

चुनावी साल में अनुसूचित वर्ग को लुभाने के लिए सरकार ने अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों से लोग कार्यक्रम में पहुचें। दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में आयोजित हुआ अंबेडकर महाकुंभ, कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं
मध्य प्रदेश: MBBS हिंदी पाठ्यक्रम में नहीं रुचि, छात्रों ने एमपी सरकारी की महात्वाकांक्षी योजना को नकारा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com