नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट सहित लखनऊ ईस्ट सीट पर वोटिंग की गई है। इस बीच इन राज्यों से मतदान के दौरान छुटपुट घटनाएं सामने आईं हैं। 543 लोकसभा सीटों में आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी।
मुंबई में मतदान केंद्र के पास डमी ईवीएम रखने के आरोप में पुलिस ने शिवसेना के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हुई है।
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। यूपी में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान हुआ। इन सीटों पर 144 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। 14 में 13 सीटों पर भाजपा और 1 (रायबरेली) कांग्रेस के पास है। इन सीटों पर कुल 2.71 करोड़ वोटर्स हैं।
वोटिंग के बीच राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। उन्होंने चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। रायबरेली के मैनुपुर के लोगों ने सड़क नहीं पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। राहुल ग्रामीणों को मनाने उनके बीच पहुंचे। वहीं, अमेठी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने लाइन में लगकर वोटिंग की। इधर, महोबा में देर रात ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। इन सीटों पर 95 लाख 11 हजार 186 वोटर्स है। इसके लिए यहां 9 हजार 433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 पोलिंग स्टेशन बनाए गए। पांचवें चरण में यहां 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 75 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
सारण से एनडीए प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने 3 बूथों पर गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है। इधर, मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बूथ-13 और 69 पर वोटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है। लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं। बूथ-13 पर लोग पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कर रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी में भी वोट बहिष्कार की खबर मिली है।
हाजीपुर में वोट डालने पहुंची एक महिला को मतदानकर्मियों ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि पेपर्स में उसकी मौत हो चुकी है। वो बोलती रही कि मैं जिंदा हूं तो सरकारी कागज में मरा हुआ कैसे बता दिया।
लोकसभा के लिए देश में पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण की तीन सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान किया गया। तीन सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, 58 लाख 23 हजार 721 वोटर्स इनके भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, हजारीबाग के कटकमदाग प्रखण्ड के कुसुम्भा में बूथ संख्या 183 और 184 में गांव वालों ने ओवर ब्रिज को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया। डीसी और एसपी के समझाने के बाद भी गांव वाले मतदान के लिए तैयार नहीं हुए।
चतरा से बीजेपी कैंडिडेट कालीचरण ने सुबह अपने परिवार के साथ वोट डाला तो वहीं कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने मतदान किया। वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता जब आज अपने गांव कारी के आबुकातु पहुंचे तो गांव वालों ने उनका विरोध किया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि वोट लेने के लिए तो मंत्री आगे आ जाते हैं पर लाभ देने के नाम पर पीछे हो जाते हैं और इसी वजह से गांव में मंत्री होने के बावजूद विकास शून्य है। ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री पर क्षेत्र के बजाय खुद का विकास करने का आरोप लगाया है।
चतरा में कांग्रेस ने केएन त्रिपाठी को उतारा है तो हजारीबाग में भाजपा से कांग्रेस में गए जयप्रकाश पटेल को टिकट दिया है। वहीं, कोडरमा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन ने माले को टिकट दिया, जहां से माले के एकमात्र विधायक विनोद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए की ओर से तीन सीटों पर भाजपा लड़ रही है। उम्मीदवारों की बात करें तो चतरा में कालीचरण सिंह, हजारीबाग में मनीष जायसवाल और कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपना भाग्य आजमा रही हैं।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान सम्पन्न हुआ, इस चरण में मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कल्याण से शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, डिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल पाटिल, मुंबई उत्तर मध्य सीट से वकील उज्ज्वल निकम, मुंबई उत्तर मध्य से शहर कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और मुंबई दक्षिण से अरविंद सांवत जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
इस चरण में कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन जगहों पर चुनाव हो रहा है, उनमें मुंबई की 6, ठाणे की 3, नासिक की 2 और धुले-पालघर की एक-एक सीट शामिल है। अब तक चार चरण में 35 सीटों का चुनाव हो चुका है। राज्य में कुल 48 सीटें हैं, महाराष्ट्र में पांचवे चरण में सभी सीटों पर मतदान हो चुके हैं।
बोरिवली के कई हिस्सों में वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना मिली। लोग लंबी कतार में घंटों से लगे रहे। मौके पर पानी या व्हील चेयर की भी व्यवस्था नहीं थी। मतदाताओं ने इसका विरोध भी किया। उधर, लाइन में खड़े लोग चुनाव आयोग से समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। शाम का वक्त होते ही वोटर्स और बड़ी संख्या में मतदान करने पहुँचे।
पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा मतदान हुआ। वोटर्स में यहां उत्साह दिखा। पोलिंग पर लंबी कतारें देखने को मिली। पिछले 4 चरणों की तरह पांचवें चरण में भी पश्चिम बंगाल में भारी मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी वोटिंग हो चुकी है और यह देश में जारी वोटिंग प्रतिशत में सबसे अधिक है।
बैरकपुर में एक समय तनाव की स्थिति बन गई थी। बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह के आस-पास गो-बैक के नारे लगे। इस दौरान गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बंगाल के हावड़ा के लिलुआ में बजरंगबली मार्केट से सटे इलाके में दोपहर होते-होते गर्माहट बढ़ गई थी। कथित तौर पर बूथ के बाहर धमाकों की आवाज सुनी गई। इसके बाद तो ज्यादातर वोटर बूथ छोड़कर वहां से भाग निकले।
पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, “यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है। खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है। पिछली बार यहां पर ईवीएम मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी। इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी, यहां लाइन में खड़े हुए सभी मतदाता फेक हैं.”
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.