नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में महिला व दलित-आदिवासी उत्पीड़न के कई गंभीर मामले सामने आए है, जिनमें राजस्थान में एक सफाईकर्मचारी ने नाबालिग किशोरी को फ्री मोबाइल देने का लालच दिया और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में बतौर कैशियर काम करता है, उसने बीते गुरुवार को फ्री फोन का लालच देकर एक नाबालिग को बहलाया-फुसलाया और उसके साथ रेप किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीडि़ता से कहा कि वो उसे कथित सरकारी योजना के जरिए सरकार से मोबाइल दिलाएगा। उसके बाद जब उसने पीडि़ता को अपने चंगुल में फंसा लिया तो मुफ्त मोबाइल फोन देने के नाम पर उसे कमरे में ले गया और वहां पर उसने नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप किया।
यूपी के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार में पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चों ने आंख के सामने मां की मौत का मंजर देखा, तो उनकी रूह कांप उठी। 15 वर्ष पूर्व दोनों ने लव मैरिज की थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास की है।
जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र (37 वर्ष) पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा ने साल 2008 में रायबरेली जिले के मील एरिया थानाक्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता (32 वर्ष) के साथ लव मैरिज किया था। मोनिका के पिता उमाशंकर ने बताया कि राहुल उनकी पुत्री के चरित्र पर शुरू से ही शक करता था। इस बात को लेकर बराबर दोनों में झगड़ा हुआ करता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल फैमिली को लेकर लखनऊ में रहता था। बीती रात वह कार से पत्नी और दो बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था। उधर न जाकर वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुजेश चौराहे के पास उतरा। कार को साइड में लगाकर दोनों बच्चों के सामने राहुल ने गाड़ी के अंदर पत्नी को गला दबाकर मार डाला और फिर बच्चों को लेकर गाड़ी में बैठा रहा। यूपीडा की गश्ती टीम जब उधर पहुंची और संदिग्ध अवस्था में गाड़ी को देखा तो उसने गाड़ी को खुलवाना शुरू किया, लेकिन वह गाड़ी खोल नहीं रहा था। जैसे-तैसे पुलिस आई और गाड़ी खोलवाया। तब मोनिका की 12 साल की बेटी और 5 साल के बेटे ने पुलिस को बाप की हरकत बताई। पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने कार को खुलवाकर महिला के शव को कब्जे में लिया। मोनिका के पिता मौके पर पहुंचे और राहुल के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। बच्चों के बयान पर आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर केस दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में एक आदिवासी महिला शिक्षक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह शनिवार शाम को स्कूल से अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने इस मामले में एक वकील समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्या की इस वारदात के खिलाफ रविवार को आदिवासी समाज के आह्वान पर शहर बंद रहा। इधर, प्रशासन आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक आलीराजपुर के उमराली नाका की रहने वाली बसंती बाई शासकीय विद्यालय लक्ष्मीणी में पदस्थ थीं। शनिवार को वह स्कूल से पढ़ाने के बाद घर लौट रही थी। शाम 5 बजे वह हरसवाट स्थित अपने खेत में पहुंची। यहां आरोपियों से उनका जमीन को लेकर विवाद होने लगा। दरअसल, यह जमीन उन्होंने 2010 में आरोपी पक्ष से खरीदी थी।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक नाबालिग का शव शनिवार रात को गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। किशोरी के परिजनों ने गांव के चार लोगों पर नाबालिग के साथ रेप करके उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव व्याप्त है। इसी वजह से पुलिस ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरा मामला पिसावां थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 16 साल की किशोरी गांव के बाहर देर रात शौच के लिए गई थी। काफी देर तक जब वो घर नही पहुंची तो उसकी तलाश की गई।
किशोरी का शव गांव के बाहर लगे पेड़ पर दुप्पटे के सहारे लटका हुआ मिला। मृतक किशोरी के पिता ने गांव के ही चार लोगों पर उसकी बेटी के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.