मध्य प्रदेश: चार साल की बच्ची का अपहरण के बाद हत्या, बोरे में डालकर शव को कचरे में फेंका

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने गलत नियत से उसे अगवाकर घर ले गया था, और बाद में उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में 4 वर्षीय बच्ची को अपहरण कर गला दबाकर हत्या करने का दर्दनाक मामला सामने आया है। 6 जून को बच्ची घर के सामने से गायब हुई थी इसके बाद गुरुवार शाम को बच्ची की बोरे में मिली लाश मिली। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि पड़ोस में रहने वाले युवक को गंदी नियत से अगवाकर घर ले गया था। और बाद में उसका गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए बच्ची का शव पानी में डुबाया फिर बोरी में डालकर शहर के एक पुल की नीचे फेंक दिया। 

बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना के मामले में पुलिस ने मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के ने गलत नियत से बच्ची को घर में बुलाया और मुंह और नाक दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को छिपाने में उसकी मां और बहन ने मदद की और दोस्त भी लाश ठिकाने लगाने के लिए आरोपी युवक के साथ गया था। इतना ही नहीं इन लोगों ने घर की 2/4 फीट की हौज में बच्ची को कुछ देर के लिए फेंक दिया, ताकि हत्या के साक्ष्य छिपाए जा सके।

हत्या
जेएनयू: छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास के बाद कैंपस में बढ़ाई सुरक्षा और सख्ती

बता दें कि 6 जून की दोपहर को बच्ची अपने घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गई थी और दूसरे दिन सफेद रंग के बोरे में उसका शव जूना सोमवारिया मार्ग स्थित वाल्मीकि धाम के समीप पुल के नीचे कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला था। शव को फेंकने वाले वाहन सवारों की जानकारी निकालते हुए पुलिस ने मोहल्ले में ही रहने वाली एक युवती, उसकी मां, भाई और दोस्त को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने छत पर ले जाकर बोरे में बांधकर रख दिया। कुछ देर बाद युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटर पर रख उसे फेंक आया। 

परिजनों ने किया प्रदर्शन

मासूम की हत्या के बाद शव मिलने पर हत्यारों को फांसी देने की मांग शहर भर में उठ रही है। घटना से आक्रोशित परिजन और रहवासियों ने आगर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, इसके बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के मकान को नेस्तनाबूद करने की तैयारी कर ली है और नगर निगम के माध्यम से अवैध अतिक्रमण तोड़ने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हत्या
महाराष्ट्र नांदेड से ग्राउंड रिपोर्ट: गांव में पहली बार मनाई गई थी अम्बेडकर जयंती, नाराज जातिवादियों ने कर दी दलित युवक की हत्या, कर्फ्यू जैसे हालात

पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी अजय और शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले विक्की, अजय की बहन रानू और मां मिलन बाई को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि धारा 363 के साथ धारा 302 हत्या और 201 धारा चारों आरोपियों के विरुद्ध बढ़ाई गई हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है। आरोपियों को पकड़वाने में वहां लगे सीसीटीवी से काफी मदद मिली। उसमें दोनों आरोपी बोरा लेकर बच्ची फेंकने जाते दिख रहे हैं। जिससे मामले का खुलासा हुआ है। 

NCRB: बच्चों पर अपराध में एमपी अव्वल

मध्य प्रदेश नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में नंबर वन पर है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की साल 2021 की रिपोर्ट में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 तो मध्य प्रदेश में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों में 6462 एमपी में ही हुए। रिपोर्ट के मुताबिक हर तीन घंटे में एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ। साल 2020 में भी यही स्थिति थी। तब 5598 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए थे, इनमें 3259 नाबालिग बच्चियों के थे। साल 2020  में भी एमपी देश में नंबर वन था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com