‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड

कंगना ने कहा, "हम पर दबाव है कि इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगे न दिखाए जाएं। मैं नहीं जानती कि फिर फिल्म में क्या दिखाया जाए। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।"
‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड
Published on

भोपाल। अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है। यह याचिका सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर की ओर से दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ शामिल हैं, इस मामले की सुनवाई सोमवार को करेगी।

याचिका में इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह ने हाईकोर्ट को बताया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म में सिखों का चित्रण गलत तरीके से किया गया है। फिल्म में चार सिख हिंदुओं को गोली मारते हुए दिखाए गए हैं और वे खालिस्तान की मांग करते हुए नजर आते हैं। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक बताया गया है, जो सिख समुदाय की छवि को धूमिल करता है।

याचिका में मांग की गई है कि इस फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल किया जाए और इसे रिलीज न किया जाए। इसके अलावा, रिलीज से पहले फिल्म को इंदौर और जबलपुर के सिख पदाधिकारियों को दिखाने की भी मांग की गई है, ताकि फिल्म के कथानक और सिखों के चित्रण का सही आकलन हो सके।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद के बीच, कंगना रनौत ने वीडियो के जरिए बताया कि उनकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने पहले फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। कंगना ने बताया कि उन्हें और सेंसर बोर्ड के मेम्बर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है।

कंगना ने कहा, "हम पर दबाव है कि इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगे न दिखाए जाएं। मैं नहीं जानती कि फिर फिल्म में क्या दिखाया जाए। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।"

जबलपुर में सिख समुदाय का विरोध प्रदर्शन

शुक्रवार को जबलपुर में सिख समुदाय के लोगों ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध किया। सिख संगत जबलपुर और भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू ने फिल्म को विवादास्पद बताते हुए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। विरोध के दौरान सैकड़ों लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है और यह अस्वीकार्य है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।

हाईकोर्ट में सुनवाई आज

फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन, इससे पहले ही यह फिल्म कानूनी विवाद में घिर गई है। हाईकोर्ट में आज (2 सितंबर) इस मामले पर सुनवाई होनी है, जिसमें फिल्म के भविष्य का फैसला हो सकता है।

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म में इंदिरा गांधी के जीवन के एक विवादास्पद दौर को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था और अब सिख संगठनों की ओर से दायर याचिका ने इसे और भी पेचीदा बना दिया है।

‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड
MP में सोयाबीन की कीमत में गिरावट! किसानों ने केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की
‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड
MP: जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में बैकलाक पदों की भर्ती में गड़बड़ी, दस्तावेज जलाने का संदेह!
‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड
MP के महानगरों में शिक्षकों की भरमार, ग्रामीण स्कूलों में टोटा, अब अतिशेष शिक्षकों के तबादले की तैयारी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com