दिनभर की खबरें: भोजन चुराने के शक में पीटा, आदिवासी बच्चे की मौत

दिनभर की खबरें: भोजन चुराने के शक में पीटा, आदिवासी बच्चे की मौत
Published on

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों से दलित, आदिवासियों पर अत्याचार, महिला उत्पीड़न की खबरें सामने आई है। मध्य प्रदेश में कबाड़ी का काम करने वाले दलित पिता-पुत्र को निर्वस्त्र कर पीटा गया। कोलकाता में भोजन चुराने के आरोप में एक आदिवासी बच्चे को पेड़ से बांध करा यातनाएं दी गईं। दिल्ली में प्रिंसपलों की नियुक्ति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले से खबर है। यहां भीड़ के द्वारा हमला किए जाने के बाद कथित तौर पर 12 वर्षीय आदिवासी लडके की मौत हो गई। आरोप है कि सबांग के बोरोचारा गांव के निवासी सुभा नायक को कथित तौर पर भोजन चुराने के आरोप में एक पेड़ से बांध कर यातना दी गई। मृतक लोढ़ा शाबर समुदाय से आता है। घटना बुधवार 27 सितंबर की बताई गई है। एक फल विक्रता की दुकान से सामान चोरी हो गया था। दुकान के सामने अपनी झोपड़ी के पास बैठे सुभा नायक पर चोरी संदेह हुआ। इस दौरान भीड़ नायक के घर में घुस गई। चोरी की जांच के लिए घर का समान खंगाला। इसके बावजूद आदिवासी बच्चे को यातनाएं देकर मार डाला।

इधर, उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से। जहां एक कैराना थाना क्षेत्र के जहानपुरा गांव में ईंट भट्टे पर काम की मजदूरी लेने गए बुजुर्ग दलित मजदूर के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरोपी ने मजदूर को पूर्व प्रधान के घर बातचीत के लिए बुलाया था। पीड़ित मजदूर का कहना है कि भट्टा मालिक ने उसे हिसाब के लिए पूर्व प्रधान के घर बुलाया था। पूर्व प्रधान के घर मजदूर ने पैसे मांगे तो आरोपी भट्टा मालिक ने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

कबाड़ का काम करने वाले पिता-पुत्र को पीटा

खबर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से है। जिले के छपरा थाना इलाके के गोरखपुर में काबड़ खरीदने वाले दलित पिता-पुत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। बोलेरो सवार बदमशों ने दलित पिता-पुत्र को निर्वस्त्र कर मारपीट की। सड़क पर भी घसीटा। जानकारी के अनुसार कबाड़े का सामान खरीदने वाला दलित परिवार रोजाना की तरह कबाड़ खरीदने निकले थे। पीड़ित पिता और उसके दो पुत्र कबाड़ा खरीद रहे थे, तभी बोलेरो में सवार कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि बोलेरो सवार लोग दलित परिवार को कबाड़ा खरीदने से मना कर रहे थे और वापस जाने को कह रहे थे।

उपचार के दौरान युवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के घिरोर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बताए बिना ही मृतक युवती का शव अपने स्तर पर बाइक से घर भेज दिया। इस बात का पता युवती के घर वालों को चला तो अस्पताल में हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार हंगामे के बाद अस्पतालकर्मी मौके से भाग गए।

शिकायत की जांच के लिए नोडल अधिकारी को मौके पर भेजा गया। नोडल अधिकारी को अस्पताल में संचालक व चिकित्साकर्मी नहीं मिले। एक मरीज अस्पताल में भर्ती था। उसका भी हाल ही में ऑपरेशन किया गया था। ऐसे में नोडल अधिकारी ने मरीज को दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए शिफ्ट करवाया है। अब परिजन संबंधित अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

35 प्रिंसिपलों की नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 35 प्रिंसिपलों के चयन में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई है। याचिका में अधिकारियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के 35 नव-नियुक्त प्रिंसिपलों के चयन की जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि 35 उम्मीदवार खुद को गलत तरीके से प्रस्तुत करने में कामयाब रहे और उनका अवैध चयन किया गया। दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग उनके द्वारा जमा किए गए आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने में विफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप उनका गलत चयन हुआ। लापरवाही और गैरजिम्मेदारी के कारण इन 35 गलत अभ्यर्थियों का चयन प्रिंसिपल पद के लिए कर लिया गया है। याचिका में दिल्ली सरकार को परिवेक्षा अवधि समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों के चयन की जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com