दिन भर की खबरें: दहेज में कार नहीं दी, महिला सभासद की हत्या कर फंदे से लटकाया

दिन भर की खबरें: दहेज में कार नहीं दी, महिला सभासद की हत्या कर फंदे से लटकाया
Published on

नई दिल्ली। देश में पिछले 12 घण्टे में महिला अपराध से जुड़ी कई खबरें प्रकाश में आई हैं। यूपी में एक महिला सभासद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। महिला सभासद के परिजनों का आरोप है कि उनसे दहेज में कार देने की मांग की जा रही थी। ऐसा नहीं करने पर हत्या कर दी गई। मेरठ के चर्चित गर्ल्स स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। वहीं यूपी के अयोध्या में महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने का यूपी पुलिस ने खुलासा किया है। महाराष्ट्र से भी एक मामला सामने आया है।

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा वार्ड की महिला सभासद आरती रावत का शव घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सभासद ने फांसी लगा ली थी। जिस पर फंदे से शव को उतारा गया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक 5 वर्ष पूर्व 24 फरवरी 2018 को लक्ष्मिनपुर मजरे असहन जगतपुर निवासी मंसाराम ने अपनी बेटी आरती रावत की शादी शिवगढ़ नगर पंचायत के मूर्तिमाता रायपुर वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा के रहने वाले रामगुलाम रावत के बेटे आलोक कुमार के साथ की थी। मंशाराम ने बताया शादी के बाद कभी-कभी बेटी-दामाद के बीच में कहासुनी हुआ करती थी। बृहस्पतिवार को सुबह सभासद आरती रावत का शव घर पर तख्त पर पड़ा मिला। मामले की जानकारी जब मृतका के मायके पक्ष को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता मंसाराम एवं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता मंसाराम ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।

वहीं पूर्व गूढ़ा प्रधान अवधेश रावत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूने लिए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया और पति आलोक कुमार, ससुर रामगुलाम, सास निर्मला देवी से पूछताछ की।

छात्रा से छेड़छाड़, मामले को दबाने में जुटा स्कूल प्रबंधन

मेरठ में कैंट के एक चर्चित गर्ल्स स्कूल में नाबालिग छात्रा के पेरेंट्स ने स्कूल में कोच के खिलाफ शिकायत की थी। पूरे मामले में स्कूल मैनेजमेंट ने 2 स्पोर्ट्स कोच को सस्पेंड कर दिया है। दोनों कोच दूसरे संप्रदाय के हैं, आपस में पिता, पुत्र हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित कर दी है। शहर के इतने बड़े गर्ल्स स्कूल में छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ मामले को लेकर पैरेंट्स में काफी नाराजगी है। जिस कोच को सस्पेंड किया है वो कोच उसके पिता दोनों ही स्कूल में बॉस्केट बॉल कोच हैं। पिता भी स्कूल में काफी सालों से बॉस्केट बॉल टीम को कोच कर रहे हैं। वहीं पूरे मामले को स्कूल दबाने, छिपाने में जुटा हुआ है। नाबालिग से छेड़छाड़ पॉक्सो का गंभीर मामला है, पुलिस शिकायत नहीं होने के कारण आरोपी बचे हुए हैं, उन्हें बचाने के लिए मीडिया से पूरा मामला छिपाया जा रहा है।

कैंट स्थित नामचीन गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की थी। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के पैरेंट्स का आरोप था कि स्कूल के पीटीआई गेम टीचर और उनका बेटा दोनों स्कूल में लंबे समय से कोच हैं। बॉस्केट बॉल की ट्रेनिंग देते हैं। कोच ने छात्राओं को ट्रेनिंग देने के नाम पर उनके साथ छेड़खानी की है।

पिता, पुत्र दोनों एक ही स्कूल में कोच

गेम सिखाने के नाम पर छात्राओं से उनके मोबाइल नंबर मांगे उसके बाद छात्राओं के साथ उनके नंबरों पर गलत चैटिंग करने लगा। छात्राओं से मिलने जुलने लगा। पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि कोच ने गेम सिखाने के बहाने छात्राओं से मेलजोल बढ़ाया। पैरेंट्स को जब ये पता चला तो उन्होंने गेम टीचर का बेटा जो बास्केट बॉल सिखाता है उसकी पिटाई करते हुए उसे स्कूल से निकलवाने की मांग की थी। पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने सारे मानकों को ताक पर रखकर कोच को नौकरी पर रखा हुआ था।

मामले में स्कूल प्रिंसिपल के नाम से स्कूल की मोहर लगा एक आदेश सामने आया है, जिसमें लिखा है कि स्कूल में पिछले दिनों एक छात्र के परिजनों द्वारा शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि स्कूल के कोच द्वारा उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस प्रकरण को स्कूल प्रबंधन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। परिजनों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से दोनों कोच को सस्पेंड किया गया है, साथ ही पूरे मामले में छानबीन के लिए जांच कमेटी गठित की गई है। इस लेटर पर स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर के साइन और स्कूल की मोहर भी है। यह लेटर 22 सितंबर को जारी किया गया है।

सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर जानलेवा करने वाला एक ढेर, दो अन्य गिरफ्तार

यूपी के सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्य आरक्षी महिला के साथ हुई घटना में फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश अनीश की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पकड़े गए अभियुक्तों ने सफर के दौरान ट्रेन में अकेला पाकर महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। विरोध पर उसे बेरहमी से मारपीट के बाद अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन धीमी होने पर आरोपित उतर गए थे। एनकाउंटर में मारा गया अभियुक्त अनीश इनामी भी था।

पुलिस मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मिले इनपुट के बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई के दौरान इनायतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अयोध्या के हैदरगढ़ निवासी आजाद और सुल्तानपुर निवासी विशंभर दयाल बताया है। वहीं, तीसरा साथी हैदरगढ़ निवासी अनीश फरार हो गया था। शुक्रवार मिली सूचना के बाद पुलिस की कुछ टीमों ने भागे अपराधी का पीछा किया। पूराकलंदर थाना क्षेत्र की ओर भागने पर वहां के थानाध्यक्ष को जानकारी देते हुए उसके पकड़ने को कहा गया। ग्राम पारा केला क्षेत्र में चारों तरफ से घेराबंदी कर अनीश को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीजी ने बताया कि अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। अनीश के खिलाफ के छह, आजाद पर 12 और विशम्भर दयाल के खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में तीन मुकदमें दर्ज हैं। ये लोग विभिन्न ट्रेनों में सफर करते हुए अपराध की घटना को अंजाम देते हैं। घटना के दिन ये अपराधी कुड़े भार से इसी ट्रेन में सवार होकर मनकापुर तक गए थे। फिर वहां से वापस आते समय अनीश ने महिला मुख्य आरक्षी को अकेला देखकर छेड़छाड़ किया था। विरोध करने पर इन तीनों ने मिलकर महिला को ट्रेन की खिड़की से लड़ाया और मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। अयोध्या स्टेशन के कुछ ही दूर पर चेन पुलिंग होने पर ये तीनों अपराधी उतर गए थे। इस घटना के बाद इन तीनों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी थी।

पुलिस को जांच के दौरान कुछ संदिग्धों की फोटों मिली थी जिनकी पहचान पीड़िता से कराई गई। इन तीनों अभियुक्तों की पहचान होने पर इनकी तलाश में एसटीएफ, जनपद अयोध्या एसओजी के साथ पुलिस टीम को लगाया गया था। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि उनका तीसरा साथी अनीश पुलिस की गोली से घायल होने पर इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

पति को भेजा दारू लाने, फिर दोस्तों ने पत्नी के साथ बारी-बारी की हैवानियत

महाराष्ट्र के डोंबिवली के कुंभरखानपाड़ा इलाके में एक शर्मनाक घटना घटी है। यहां एक 19 वर्षीय लड़की के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया। पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन वह उसे अपना पति मानती थी। वह उसका घर छोड़ने की तैयारी कर रही थी। उसने अपना सामान आरोपी दिनेश गडारी के घर पर रखा था, जो उसका परिचित था। 17 सितंबर की शाम पीड़िता अपने पति के साथ अपना सामान देखने दिनेश के घर गईं। उस वक्त 22 वर्षीय दिनेश गडारी और 30 वर्षीय सुनील राठौड़ दोनों घर पर थे। पति शराब लेने चला गया। युवती घर पर अकेली थी। इसका फायदा उठाकर दिनेश गडारी ने युवती के साथ बलात्कार किया, तभी युवती का पति शराब लेकर आया, तो उसने पूरी घटना पति से बताया। इस मामले में पीड़िता ने विष्णुनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कल्याण कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके फरार आरोपी दोस्त सुनील को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम छत्रपति संभाजीनगर भेजी गई है।

दिन भर की खबरें: दहेज में कार नहीं दी, महिला सभासद की हत्या कर फंदे से लटकाया
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
दिन भर की खबरें: दहेज में कार नहीं दी, महिला सभासद की हत्या कर फंदे से लटकाया
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
दिन भर की खबरें: दहेज में कार नहीं दी, महिला सभासद की हत्या कर फंदे से लटकाया
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com