नई दिल्ली। कैंपेन अगेंस्ट स्टेट रिप्रेशन ने एचकेएस सुरजीत भवन में गत दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों को लेकर एक विचार संगोष्ठी आयोजित की। इसमें आमंत्रित वक्ताओं ने पत्रकारों और स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ भारतीय राज्य द्वारा किए जा रहे हमलों पर विस्तृत चर्चा की.
गोष्ठी की शुरूआत हाल ही में मारे गए पत्रकार शशिकांत वारिशे को श्रद्धांजलि देकर की गई. पत्रकार शशिकांत ने रत्नागिरी में एक रिफाइनरी परियोजना पर आलोचनात्मक लेख लिखा, जिसके बाद 2023 में उनकी हत्या कर दी गई थी. सचिन ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे पत्रकारिता की भेद्यता एक अधिक गंभीर संकेत है कि समाज समग्र रूप से कमजोर है. उन्होंने लोगों को प्रभावित करने वाले विषयों को कवर करने वाले मीडिया के एक प्रकार के नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की.
आज भी कुछ स्वतंत्र पत्रकार या यहां तक कि डिजिटल मीडिया हाउस भी हैं जो लोगों को प्रभावित करने वाले जमीनी विषयों को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे उस तरह का समर्थन या दर्शक नहीं जुटा पा रहे हैं जैसा कि मेनस्ट्रीम चैनलों को मिलता है.
पहले वक्ता स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया ने मीडिया के पक्षपात और उदासीनता पर चर्चा की और तथाकथित गोदी मीडिया और उदार मीडिया आउटलेट सहित विभिन्न मीडिया आउटलेट चिंताओं को संबोधित किया जो कॉर्पोरेट-राज्य गठजोड़ की सेवा करते हैं.
उन्होंने बताया कि यह कैसे स्पष्ट था जब दिल्ली के उदारवादी मीडिया आउटलेट्स ने पंजाब की घटनाओं का कोई उल्लेख नहीं किया. उन्होंने तीसरे मीडिया प्रारूप के बारे में विस्तार से बताया, जो एक विकल्प प्रदान करता है. पुनिया ने कहा कि जनहित को कवर करने वाले पत्रकारों को सक्रिय मानसिकता के साथ अपना काम करना चाहिए.
सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार भाषा सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे राज्य का हिंदुत्व फांसीवादी सार चुपचाप कॉर्पोरेट संसाधनों की चोरी और पूंजी के कार्य को छुपाता है.
प्रसिद्ध पत्रकार प्रशांत टंडन ने विशेष रूप से भारत में कॉरपोरेट लोकतंत्र और कॉस्मेटिक लोकतंत्र के बीच अंतर करने की आवश्यकता पर चर्चा की, जहां अनुच्छेद 19 में यूएपीए जैसे नियम हैं जो सक्रिय रूप से पत्रकारों के कानूनी कटौती का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
इन कृत्यों में तथाकथित उचित प्रतिबंध कानून में मौजूद हैं. उन्होंने भारत में पत्रकारिता की स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले एक व्यापक कानून के निर्माण की वकालत की. उन्होंने कहा कि हालांकि वे दोषरहित नहीं हो सकते हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ऐसे कानून के लिए उपयोगी मॉडल के रूप में काम करते हैं.
वर्कर्स यूनिटी के संदीप राउजी ने वर्तमान शासन के तहत भारत की सामान्य और प्रेस स्वतंत्रता रैंकिंग में तेजी से गिरावट का विषय उठाया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेस की स्वतंत्रता पूरे भारत में लोकतांत्रिक अधिकारों के समग्र प्रतिबंध के अंतर्गत आती है. उन्होंने मजदूर वर्ग के मुद्दों को कवर करने के लिए श्रमिक संघों और जन मीडिया को श्रमिक बीट स्थापित करने की सलाह दी, जिन्हें अक्सर मीडिया प्रवचन में नजरअंदाज कर दिया जाता है.
विभिन्न पृष्ठभूमि के कई पत्रकार इस चर्चा का हिस्सा रहे और उन्होंने लोकतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता के मामले में आज की स्थिति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.