कोरोना रिपोर्टः लगातार बढ़ रहे हैं राज्यों में कोरोना के मामले

कोरोना रिपोर्टः लगातार बढ़ रहे हैं राज्यों में कोरोना के मामले
Published on

नई दिल्लीः कोरोना की मार देशभर में पड़ रही है ऐसे में दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. वहीं इस मामले में सीएम केजरीवाल ने कहा कि चौथी लहर में कोरोना केस काफी तेजी से फैल रहा है और हालात चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों में बिस्तर कम पड़े तो लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है.

वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बढ़ रही हैं प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा पाए गए हैं. जबकि इस महामारी के चलते 48 लोगों की मौत भी हो गई. कोरोना के मामलों में सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ से सामने आई. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक कर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का आदेश दिया.

मुंबई में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण अस्पतालों में बेड को लेकर चिंता बनी हुई है. बता दें कि मुंबई में कोरोना के 9327 नए मरीज मिले है और 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगने के आसार दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मरीज मिले. देश में पहली बार ऐक्टिव केस 11,08,087 तक पहुंचें वहीं पिछले साल सितंबर पीक में ऐक्टिव केस सवा 10 लाख तक रिपोर्ट किए गए थे.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com