आरक्षण मसले पर सर्वोच्च न्यायालय पहुंची बिहार सरकार

पटना हाईकोर्ट ने 20 जून को आरक्षण बढ़ाने के फैसले को संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 का उल्लंघन बताते हुए रद्द कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट फोटो साभार- इंटरनेट
Published on

नई दिल्ली: आरक्षण कोटे (Reservation Quota) को बढ़ाने संबंधी सरकारी अधिसूचना को रद्द करने के पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पिछड़ों, अति पिछड़ों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जन जातियों के आरक्षण कोटे को बिहार सरकार ने पचास फीसद से बढ़ाकर 65 फीसद किया था। लेकिन पटना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की एक खंडपीठ ने 20 जून को आरक्षण बढ़ाने के फैसले को संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 16 का उल्लंघन बताते हुए रद्द कर दिया था।

बिहार की विधायिका ने 2023 में आरक्षण को बढ़ाकर 50 फीसद से 65 फीसद किया था। जिसके कारण खुली श्रेणी के लिए अवसर घटकर 35 फीसद रह गए थे। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी जाति सर्वे की रिपोर्ट पर भरोसा कर यह आरक्षण कोटा बढ़ा दिया। जबकि राज्य सरकार ने खुद माना था कि पिछड़े तबकों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के कारण अच्छी भागीदारी मिली है।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 50 फीसद आरक्षण कोटे की सीमा के भीतर आत्ममंथन करने और मलाईदार तबकों को बाहर करने की सलाह दी थी।

सुप्रीम कोर्ट
कौन है साकार विश्व हरी भोले बाबा उर्फ सूरजपाल जाटव, जिसके कार्यक्रम में गईं 116 जानें? यौन शोषण का है आरोप..
सुप्रीम कोर्ट
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भर्ती प्रक्रिया पर आरोप बनाम यूपी सरकार का जवाब
सुप्रीम कोर्ट
एमपीः बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई 'अचूक' रणनीति

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com