बी.एड. की परीक्षा देने कश्मीर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, जेएण्डके पुलिस कर रही तलाश

बी.एड. की परीक्षा देने कश्मीर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, जेएण्डके पुलिस कर रही तलाश
Published on

अब्दुल माहिर

-राजस्थान के सवाईमाधोपुर का मूल निवासी है गुमशुदा युवक, परिजनों का बुरा हाल


सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के वजीरपुर कस्बे से बी.एड. की परीक्षा देने श्रीनगर (कश्मीर) गए 23 साल के अरबाज खान का दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। अरबाज दो माह पूर्व श्रीनगर शांति निकेतन डिग्री कॉलेज से गायब हो गया। मोबाइल फोन लोकेशन आखरी बार श्रीनगर से 72 किलोमीटर दूर काजी कुंड हाइवे के पास मिली है। इसके बाद से न युवक का पता चला। न ही मोबाइल फोन का स्विच ऑन हुआ। अरबाज के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। श्रीनगर के नेहरूपार्क थाने के एएसआई व अरबाज प्रकरण के जांच अधिकारी बशीर भी बस तलाश करने की बात से आगे कुछ नहीं बोल पा रहे है।

ट्रेन से गया था श्रीनगर

अरबाज खान श्रीनगर के शांतिनिकेतन कॉलेज से बी.एड. कर रहा था। चाचा फिरोज खान बताते है कि वह 23 अप्रैल 2022 को जयपुर रेलवे स्टेशन से पूजा एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लगभग 2 दर्जन से अधिक छात्र साथियों के साथ श्रीनगर (कश्मीर) गया था। परीक्षा केंद्र श्रीनगर के बेमीना कॉलेज में था। वह अपने साथियों के साथ श्रीनगर के डल गेट की एंबेसी होटल में रुका था। इस दौरान उसने श्रीनगर में रहते हुए आठ एग्जाम कंप्लीट कर लिए थे। बाकी 2 एग्जाम 21 मई और 23 मई को पूरा करना था। इससे पहले ही 21 मई की दोपहर 12 बजे के लगभग कॉलेज से लापता हो गया। अरबाज के गायब होने की जानकारी पिता असद खान को बी.एड. कराने वाले एजेंट अकरम जैदी निवासी जयपुर ने फोन के माध्यम से दी। फिरोज बताते है कि जानकारी मिलने के बाद वह अपने बड़े भाई असद ( अरबाज के पिता ) के साथ 24 मई को श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर के नेहरू पार्क थाने में अरबाज की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

बेटे की शादी के अरमान हुए काफूर

अरबाज की मां आसिफा बानो ने अपने कलेजे के टुकड़े को आखरी बार 23 अप्रैल 2022 को देखा था। बेटे के श्रीनगर से परीक्षा देकर लौटते ही मां अपने लाल के हाथ पीले करने के सपने संजोए बैठी थी। बेटे के गायब होने की खबर मिली है तब से मां बदहवास सी रहती हैा अरबाज के बारे में बात करते है तो बस चुप हो जाती है। अरबाज के पिता असद खान रुंधे गले से बताते है कि श्रीनगर के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले ही अरबाज की सगाई पास ही के बड़ी उदई नामक गांव निवासी एक लड़की से हुई थी। परीक्षा पूर्ण होने के बाद शादी करने का इरादा था। अरबाज घर का बड़ा बेटा है। इसकी शादी को लेकर परिवार में अलग उत्साह था। 21 मई को श्रीनगर से अचानक गायब हो गया। सब काफूर हो गया। हम पुलिस से बार बार बेटे को तलाशने का आग्रह कर रहे है, लेकिन पुलिस स्पष्ट कुछ भी नही बता पा रही है। बस सब्र करने को कहते है। अपने जवान बेटे की खबर के बिना कोई कैसे सब्र कर सकता है।

यह बोली पुलिस


अरबाज के गायब होने की जांच कर रहे श्रीनगर नेहरू पार्क थाने के एएसआई बशीर बताते है कि अरबाज के चाचा फिरोज खान की रिपोर्ट पर 24 मई को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शुरुआती जांच में श्रीनगर के एक एटीएम से अरबाज के पैसे निकालने। कुछ दूरी पर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल चलने व इसके बाद एक बैंक के बाहर से एक स्थानीय लोकल बस में सवार होने के फुटेज मिले है। इसके अलावा श्रीनगर से 72 किलोमीटर दूर काजीकुंड हाइवे पर मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन आई है। लोकेशन के आधार पर सम्बन्धित थाना पुलिस की मदद से इलाके में अरबाज को तलाश किया। फोटो दिखा कर लोगो से भी जानकारी ली। इस इलाके में कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला। श्रीनगर पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की भी मदद ले रहे है, लेकिन 21 मई के बाद से ही अरबाज का कोई सुराग नहीं लगा है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com