अब तक की खबरें: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज

अब तक की खबरें: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज
Published on

नई दिल्ली। देश भर से बीते 24 घण्टों में महिला उत्पीड़न से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें राजस्थान में गर्भवती महिला को नग्न परेड करने वाले पति सहित सात की जमानत हुई खारिज, चरित्रहीन होने के शक में दलित युवती की पिटाई और अमानवीयता, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी स्कूल का संचालक गिरफ्तार, कार न मिलने पर विवाहिता का घर से निकासी और बहुत कुछ।

यूपी: दलित युवती और मां की चरित्रहीन होने के शक में पिटाई, बाल भी काटे

यूपी के कुशीनगर जिले में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों ने एक दलित महिला और नाबालिग लड़की के चरित्र पर उंगली उठाते हुए पहले दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके बाल काट दिए। यह घटना गांव में खुलेआम की गई। इसके बाद दोनों को गांव से निकालने की धमकी भी दी गई। काफी हिम्मत पैदा करते हुए इस वारदात के बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंची। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया कि एक लड़की और महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। तहरीर के आधार पर गांव के पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया था। इनमें तीन की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्ष्मी प्रसाद, सुखदेव प्रसाद और विनोद हैं।

राजस्थान: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धारियाबाद में गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर गांव में परेड कराने के मामले में उच्च न्यायालय ने आरोपी पति सहित सात आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। आरोपियों के अधिवक्ता ने न्यायाधीश कुलदीप माथुर की एकलपीठ के समक्ष चालान के बाद नए सिरे से जमानत प्रार्थना पत्र पेश करने की छूट मांग करते हुए जमानत के लिए दाखिल किए जाने वाले प्रार्थना पत्रों पर बल नहीं देने की बात कही थी। इस पर पीठ ने जमानत याचिकाएं खारिज कर दी। अतिरिक्त महाधिवक्ता एमएम सिद्दीकी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के धारियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक गर्भवती महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने निर्वस्त्र कर घुमाया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पति सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया था।

राजस्थान: नाबालिग छेड़छाड़ का आरोपी प्ले स्कूल का संचालक गिरफ्तार

राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी प्ले स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गजेंद्र मिश्रा है। इस संबंध में पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाडी 10 अक्टूबर को नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार प्ले स्कूल में 7 व 9 अक्टूबर को अपने छोटे भाई को लेने गई 9 साल को बच्ची के साथ गजेंद्र मिश्रा ने एक बार टॉफी देने के बहाने तो दूसरी बार छत पर ले जाकर तोता दिखाने के बहाने छेड़छाड़ की थी।

दिल्ली: छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल की शिक्षा दी जाएगी

समग्र शिक्षा के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल की कौशल शिक्षा दी जाएगी। व्यावसायिक राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) के तहत दिल्ली के 11 अतिरिक्त स्कूलों में स्वास्थ्य देखभाल ट्रेड को मंजूरी दी गई है। इसका हिस्सा कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र होंगे।

छात्रों को प्राथमिक उपचार देने और आपातकालीन चिकित्सा राहत, अस्पतालों की संरचना और कार्यशैली, मरीजों की देखभाल, देखभाल योजना, पोषण, अस्पतालों में जनसंपर्क के बारे में पढ़ाया और कौशल शिक्षा दी जाएगी। इस संबंध में एक निविदा भी जारी की गई है। इसके लिए प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। छात्रों के लिए सैद्धांतिक और अभ्यास कक्षाएं आयोजित होंगी। व्यावसायिक शिक्षा के संबंध में केंद्रीय प्रयोजित योजना लागू करने के लिए समग्र शिक्षा और शिक्षा निदेशालय ने अलग-अलग चरणों में 422 सरकारी स्कूल इकाई की मंजूरी दी थी। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य देखभाल ट्रेड को लेकर 11 अतिरिक्त स्कूल इकाई की मंजूरी दी गई है। उधर, कक्षा 10वीं के लिए व्यावसायिक राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) के शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक विषय को लेकर सहयोग सामग्री विकसित की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की व्यावसायिक शिक्षा शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। इसके लिए छह शिक्षक तैनात किए गए हैं।

मध्य प्रदेश: कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

मध्य प्रदेश के पांडोली एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उसे मायके के गांव छोड़ दिया। महिला ने मारोपीट का आरोप लगा पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पांडोली निवासी नसीम की पुत्री तरमीम ने दी शिकायत में बताया कि दो वर्ष उसकी शादी सरसावा के अलीपुरा निवासी सलमान के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च किया था। इसके बावजूद ससुराल जन कार व एक लाख रुपये की मांग करते रहे। 7 अक्टूबर को ससुरालिए उसे कार में डालकर मारपीट करते हुए मायके के गांव के बाहर फेंककर भाग गए तथा उसके दो बच्चे भी जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर व ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश: टीचर ने बच्ची से कहा-पानी की बोतल ले आओ, कमरे में जाते ही करने लगा हैवानियत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मामला अलीगंज के कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां एक शिक्षक ने 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी ने पानी के बहाने पहले बच्ची को खाली कमरे में भेजा। उसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, उसने छात्रा को किसी को भी इस बारे में बताने पर फेल करने की धमकी दी।

छात्रा के आवेदन के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है। अलीगंज के सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि एक मामला सामने आया है। इसमें एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी। उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वह सीधे घर आई और आपबीती सुनाई। उसकी बात सुनने के बाद सभी ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ कई अन्य धाराएं लगाई हैं। बच्ची नाबालिग है और 8वीं कक्षा की छात्रा है इसलिए वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने आरोपी की जानकारी कई थानों में भेज दी है। उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी भी की गई है। हर गाड़ी की चेंकिंग भी की जा रही है।

अब तक की खबरें: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज
राजस्थान में भाजपा पर मानहानि का आरोप लगाने वाले कौन हैं 70 वर्षीय दलित किसान?
अब तक की खबरें: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज
भारत में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के क्या हैं मायने?
अब तक की खबरें: गर्भवती का नग्न परेड कराने वाले पति सहित सात आरोपियों की जमानत खारिज
राजस्थान: बकरियां चराती हैं, घर संभालती हैं, फिर पढ़ने जाती हैं ये बेटियां!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com