नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर चल रहे रेसलर के प्रोटेस्ट को समर्थन देने के लिए राजनैतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन व आमजन लगातार आगे आ रहे हैं. इसीक्रम में बुधवार को अधिकार सेना पार्टी सदस्यों ने जंतर-मंतर पर पहुंच कर खिलाड़ियों के धरने को अपना समर्थन दिया. इधर, रिहाई मंच के महासचिव व किसान नेता राजीव यादव ने एक बयान जारी कर प्रोटेस्ट का समर्थन किया.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर सहित अधिकार सेना के तमाम लोग जंतर-मंतर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनको समर्थन दिया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में पीड़ितों द्वारा बार-बार यौन उत्पीड़न की बात कहे जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो दिल्ली पुलिस की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है. यह मामला एक रसूखदार आदमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का एक गंभीर उदाहरण है जो मौजूदा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की वास्तविकता को सामने लाता है.
डॉ . नूतन ठाकुर ने कहा कि यदि कोई महिला अपने साथ गलत काम होने की बात कहती है तो इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज हो कर निष्पक्ष विवेचना होनी चाहिए थी किंतु मात्र सांसद के प्रभाव में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.
अमिताभ और नूतन ठाकुर ने पीड़ित खिलाड़ियों और उनके साथियों से मुलाकात की और उनसे मुकदमे के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उन खिलाड़ियों को यह राय दी कि वे इस मामले से जुड़े विधिक बिंदुओं पर गहराई से ध्यान दें क्योंकि यह कानून की लड़ाई है और कानून के फोरम पर ही लड़ी जाएगी.
रिहाई मंच महासचिव व किसान नेता राजीव यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आते हैं तो एयरपोर्ट का नाम हर बार लेते हैं पर जो माताएं बहनें सात महीने से खिरिया बाग में धरने पर बैठी हैं. उस पर नहीं बोलते हैं. आज दुनिया में देश को सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी हैं जिसपर योगी, मोदी, शाह सब चुप्पी साधे हुए हैं.
आजमगढ़ में कट्टा के बदले कलम थमाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आजमगढ़ वालों को सुधारने से पहले योगी भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ की जबान सुधारें. भाजपा सांसद निरहुआ ने आजमगढ़ वालों को विकास विरोधी कहते हुए घुटना पंचर, ऊपर पहुंचाने और गैरकानूनी तरीके से जेल में डालने की खुली धमकी दी थी. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वे भाजपा सांसद हैं. भाजपा इस तरह के आपराधिक प्रवृत्ति वाले विधायकों, सांसदों का संरक्षण करती रही है.
राजधानी दिल्ली में देश को दुनिया में सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवान अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ इंसाफ के लिए जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी हैं. आजमगढ़ वालों को सीख देने वाले योगी आदित्यनाथ को भाजपा के इन नेताओं को पाठ पढ़ाना चाहिए. छोटे-छोटे अपराधों पर बुलडोजर और एनकाउंटर करने वाली पुलिस गिरफ्तारी तक की हिम्मत नहीं कर पा रही क्योंकि आरोपी भाजपा के हैं.
कभी आतंकवाद तो कभी अपराध के नाम पर आजमगढ़ को बदनाम करने वाले योगी बोल रहे हैं कि आजमगढ़ वालों को कमरा नहीं मिलता था. क्यों नहीं मिलता था ये भी बताना चाहिए. भाजपा ने आजमगढ़ को आतंकगढ़ बोल-बोलकर जिले को बदनाम किया. योगी बोल रहे हैं कि वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा. जबकि सच्चाई यह है कि भारत की दुनिया में बदनामी हो रही है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा से सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर दुनिया में देश को सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है. मोदी जिन्हें योगी संकट मोचन कहते फिर रहे हैं उनकी जबान नहीं खुल रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.