बहुजन नायक हैं मान्यवर कांशीराम, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित सीएम योगी ने जन्मजयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

देश भर में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित, बीएसपी यूपी स्टेट कार्यालय में हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल
बहुजन नायक हैं मान्यवर कांशीराम, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित सीएम योगी ने जन्मजयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
Published on

लखनऊ। बामसेफ, डी. एस-4 व बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम को बुधवार को उनकी जन्म जयंती पर याद किया गया। इस अवसर पर बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान मायावती के भतीजे आकाश आनंद सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

यूपी में राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बीएसपी स्टेट कार्यालय पर सुबह साढ़े 8 बजे कांशीराम जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बीएसपी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम के दौरान मायावती ने कहा "बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के जरिए सदियों से वंचित-शोषित बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ा करके परमपूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को आत्मबल व गति देने वाले मान्यवर कांशीराम को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं।"

बसपा प्रमुख ने कहा, "इसी बीएसपी मूवमेन्ट को जमीनी मजबूती तथा यूपी में चार बार बनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय सरकार में उसका करोड़ों लोगों को सही लाभ पहुँचाकर उन्हें सत्ता की शक्ति के बल से सुसज्जित किया गया, जो देश में ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है।"

सत्ता प्राप्त करके जवाब देते रहना जरूरी- मायावती

बीएसपी चीफ ने कहा,"परमपूज्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक कांशीराम व उनके समाज-अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार व षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाभी प्राप्त करके देते रहना जरूरी है।"

इस अवसर पर बीएसपी के महासचिव आकाश आनंद ने कहा, "हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम व्यवस्था के पीड़ितों को एकजुट नहीं करेंगे और हमारे देश में असमानता की भावना को खत्म नहीं करेंगे. सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की जन्म जयंती पर उनको नमन करता हूँ।"

सीएम योगी और सपा प्रमुख ने दी श्रद्धाजंलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दलितों, वंचितों व शोषितों के समग्र उत्थान हेतु आजीवन संघर्षरत रहे जनप्रिय राजनेता कांशीराम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।" इसके अलावा सपा ने कहा, "दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम की जयंती पर शत शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com