मध्यप्रदेश : भोपाल में उपद्रवियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर किया हमला, मामला दर्ज

भोपाल में उपद्रवियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर किया हमला / फोटो : अंकित पचौरी
भोपाल में उपद्रवियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर किया हमला / फोटो : अंकित पचौरी
Published on

संवाददाता – अंकित पचौरी, भोपाल

मध्यप्रदेश। भोपाल में मनुवादी क्रूर विचार का जीता-जागता उदाहरण तब सामने आया, जब कुछ उपद्रवी लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर हमला कर उसे छति पहुंचा दी। ऐसी विचारधार के लोगों द्वारा कभी दलितों को घोडी चढ़ने पर तो कभी मूछ बढ़ाने को लेकर भी हमलवार और विवाद खड़े किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में पार्क में लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कथित रूप से मनुवादियों ने तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग और भीम आर्मी कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुँचे। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। भीम आर्मी के विरोध के बाद, बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते पुलिसकर्मी / फोटो : अंकित पचौरी
घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते पुलिसकर्मी / फोटो : अंकित पचौरी

जानकारी के मुताबिक, कोलार क्षेत्र के सनखेड़ी सलैया पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी है। इसमें गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। शुक्रवार को घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने और भीम आर्मी कार्यकताओं ने मूर्ति स्थापित करने की मांग की है। मौके पर मौजूद एसडीएम ने जल्द नवीन मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया है।

पूर्व में भी हो चुकी है घटनाएं

इससे पहले, प्रदेश के ग्वालियर जिले के चीनोर के छीमक गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने से हंगामा मच गया था। घटना अक्टूबर 2021 की है, यहाँ भी कथित तौर पर मनुवादियों ने मूर्ति के हाथ तोड़ दिए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, देखते ही देखते इलाके में तनाव हो गया था। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ था। इस तरह ऐसी ही घटनाएं प्रदेश में अक्सर सामने आती रही हैं।

"भोपाल के कोलार में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात के द्वारा तोड़े जाने की सूचना मिली है। मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुँचे हैं, प्रशासन ने भी नवीन मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया है। बाबा साहब एक विचार है जो हमारे दिल में हमेशा से जीवित है। मनुवादी सोच के व्यक्ति सिर्फ कायरतापूर्ण हरकत ही कर सकते हैं।" सुनील अस्तेय, पूर्व प्रदेश प्रभारी, भीम आर्मी, मप्र ने कहा।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com